ग्राम पंचायत दलपुरुवा से युवा प्रत्याशी सुनील साहू ने पेश की दावेदारी

ग्राम पंचायत दलपुरुवा से युवा प्रत्याशी सुनील साहू ने पेश की दावेदारी

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : बता दे कि जनपद पंचायत पंडरिया अंतर्गत आश्रित ग्राम दलपुरुवा ग्राम पंचायत सगौनाडीह से अलग होकर स्वतंत्र पंचायत गठित हुआ है अब दलपुरुवा नवीन ग्राम पंचायत बनकर अस्तित्व मे आया है दलपुरुवा आरक्षण अनारक्षित (मुक्त) सिट आया है अब इस पंचायत मे सरपंच पद हेतु युवा प्रत्याशी सुनील साहू ने दावेदारी पेश किया है सुनील साहू जमीनी स्तर के कार्यकर्ता है उन्होंने राजनीति की शुरुआत छात्र राजनीति से किया था वर्तमान मे ये भारतीय जानता युवा के शोशल मिडिया के कार्यकर्ता है लगातार गांव मे इनकी सक्रियता देखी जा रही है.
तथा नाली ,सडक पानी जैसे समस्यों के विषय मे प्रमुखता से आवाज़ उठा रहा है , सभी को साथ लेकर चल रहे है सुनील साहू के दावेदारी से ग्रामवासियों मे खुशी की लहर है तथा ग्रामवासियों को शिक्षित युवा प्रत्याशी से बहुत उम्मीद है कि ओ गांव को विकास की एक नई ऊंचाई पर लेकर जाए व सड़क, नाली,पानी व सर्वसुविधा युक्त पंचायत बनाये युवा प्रत्याशी का कहना है कि ग्रामवासियो की उम्मीदों को निष्ठापूर्वक निर्वाहन करूंगा