ChhattisgarhINDIAखास-खबर

पैलीमेटा में आयोजित हुआ समाधान शिविर।

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

पैलीमेटा क्लस्टर अंतर्गत 5440 आवेदनो में 5409 आवेदनो का किया गया निराकरण

विभिन्न योजनाओं से हितग्रहियों को किया गया लाभान्वित

खैरागढ़ 22 मई 2025// सुशासन तिहार अंतर्गत तृतीय एवं अंतिम चरण के लिए खैरागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पैलीमेटा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। छुईखदान विकासखंड के शासकीय हाई स्कूल पैलीमेटा के ग्राम ठाकुरटोला, सिंगारपुर, मोहगांव, मानपुर, पहाड़ी मानपुर, दरबानटोला, जंगलपुरघाट, पैलीमेटा, अचानकपुर, गर्रा, जीराटोला, अचानकपुर, कटंगी, कृतबांस, बुढ़ासागर शामिल हुए।
शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष  विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक  कोमल जंघेल, पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष  खम्हन ताम्रकार, कलेक्टर  इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेमकुमार पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए। जनप्रतिनिधियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र की विधिवत पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया गया।

कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि सुशासन तिहार के अंतर्गत पैलीमेट क्लस्टर की 10 से 15 पंचायतों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जा चुका है। शेष आवेदनों को निराकरण किया जा रहा है। जनता की सुविधा के लिए प्रत्येक शिविर में समाधान काउंटर स्थापित किया गया है, जहां आवेदनों की कार्यवाही की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई नागरिक अपने आवेदन के निराकरण से असंतुष्ट है, तो वह दोबारा आवेदन प्रस्तुत कर सकता है, जिसका गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। कलेक्टर ने क्षेत्र में पर्यटन के विकास पर विशेष बल दिया तथा जल संरक्षण के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों से सोखता गड्ढा निर्माण की अपील की, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके।
वनमण्डलाधिकारी  पंकज सिंह राजपूत ने अपने संबोधन में जानकारी देत हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा तेंदूपत्ता की खरीदी 5500 मानक बोरा प्रति दर से की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में इस वर्ष 96 प्रतिशत तेंदूपत्ता संग्रहण पूर्ण हो चुका है तथा वर्तमान सत्र का संग्रहण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

श्री राजपूत ने नागरिकों से अपील की कि पौधारोपण के लिए निःशुल्क पौधे वन विभाग से प्राप्त किए जा सकते हैं। इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने आमजन से यह भी आग्रह किया कि वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने जल संरक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि वर्षा जल का संचयन एवं सदुपयोग अनिवार्य है। साथ ही अनावश्यक रूप से जल स्रोतों को चालू न रखें ताकि जल का अपव्यय रोका जा सके।
जिला पंचायत के उपाध्यक्ष  विक्रांत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के कल्याण हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। राज्य सरकार की योजनाएं ज़मीनी स्तर तक प्रभावी रूप से क्रियान्वित की जा रही हैं, जिनका लाभ विशेष रूप से किसानों, महिलाओं और युवाओं को मिल रहा है। श्री सिंह ने बताया कि सरकार ने धान की खरीदी ₹3100 प्रति क्विंटल की दर से की है और किसानों को एकमुश्त भुगतान सुनिश्चित किया गया है। इसके अतिरिक्त बीते दो वर्षों का बोनस भी किसानों को प्रदान किया गया है, जिससे कृषि क्षेत्र को आर्थिक मजबूती प्राप्त हुई है। महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना संचालित की जा रही है, जिसके अंतर्गत महिलाओं को सीधे आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस पहल से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में उल्लेखनीय सहयोग मिला है।
कोमल जंघेल के संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने अल्प समय में ही सुशासन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किया है। सुशासन तिहार केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह जनता से संवाद स्थापित करने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान खोजने का माध्यम बन गया है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी सीधे गांवों और वार्डों में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं, और मौके पर ही उनका समाधान भी किया जा रहा है। श्री जांघेल ने सुशासन तिहार को सरकार और आमजन के बीच विश्वास का सेतु बताते हुए कहा कि ऐसी पहलें लोकतंत्र को और अधिक मजबूत बनाती हैं।

शिविर में पैलीमेटा कलस्तर में शामिल 12 ग्राम अंतर्गत कुल 5440 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 5409 आवेदनो का निराकरण किया जा चुका है। शिविर में मनरेगा अंतर्गत मनरेगा से कुल 6 कार्य हेतु 62.50 लाख रू. की प्रशासकीय स्वीकृति आदेश वितरित किया गया। शिविर में आज 05 कृषकों को अरहर बीज वितरण, 05 हितग्राहियों को सब्जी मिनी किट, 9 कृषकों को केसीसी योजना के तहत ऋण, 02 हितग्राही को महाजाल, 03 को राशनकार्ड, 5 को जॉब कार्ड तथा 03 हितग्राहियों को श्रम कार्ड प्रदान कर लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही 05 स्कूलों को गणित विज्ञान कीट, किशोरी बालिकाओं एवं शिशुवती महिलाओं को स्वस्थता किट और सुपोषण किट प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page