सुनील”जन्नत”(बैजनाथ ) चंद्रवंशी के पुण्य तिथि स्मृति में बनवाया गया भगवान श्री हनुमान जी महाराज की मंदिर


बोड़ला। सुनील”जन्नत”(बैजनाथ ) चंद्रवंशी के पुण्य तिथि स्मृति में बनवाया गया भगवान श्री हनुमान जी महाराज की मंदिर। बता दे की पचराही (बैजलपुर सिंघारी) में ग्राम सिल्हाटी के स्व. सुनील ” जन्नत ” (बैजनाथ ) चंद्रवंशी” के परिजनों द्वारा सुनील चंद्रवंशी के स्मृति में बजरंगबली मन्दिर का निर्माण करवाया गया। जिसे मंगलवार को मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया गया।
आपको बता दे की स्व. सुनील चंद्रवंशी केवल अपने परिवार के ही नही बल्कि पूरे क्षेत्र के लाडले प्यारे थे। जो की तरेगांव जंगल (कुकरा पानी) में सचिव के रूप में कार्यरत थे।जहा स्व.सुनील (बैजनाथ) चंद्रवंशी के पुत्र मनन और नमन (बाबू) एवं समस्त(गौटिया) परिवार सिल्हाटी के द्वारा भोजन प्रसादी वितरण किया गया। जिसमें ग्राम पचराही,सिंघारी, बैजलपुर एवं रास्ते में आते जाते सभी श्रद्धालु को भी प्रसाद प्राप्त हुआ।
आपका बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद आशु भाई । 🙏
🚩 जय बजरंगबली 🚩