नर्सिंग के ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर युवा कांग्रेस जिला कार्यकारिणी सदस्य चंदन गुप्ता के नेतृत्व में नर्सिंग परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव को ज्ञापन सौंपा

नर्सिंग के ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर युवा कांग्रेस जिला कार्यकारिणी सदस्य चंदन गुप्ता के नेतृत्व में नर्सिंग परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव को ज्ञापन सौंपा तथा सामूहिक मीटिंग आयोजित की गई छात्र छात्राओं का कहना है कि हमारी कक्षा ऑनलाइन ली गई है और परीक्षा ऑफलाइन ली जा रही है,
छात्र-छात्राओं ने ऑफलाइन परीक्षा की विरोध किया है छात्रों का कहना है कि जिस तरीके की शिक्षा दी गई है उसी तरीके का परीक्षा ली जाए अर्थात जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा छात्र छात्राओं का कहना है कि कोविड-19 के कारण हमारी पढ़ाई प्रभावित हुई है पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा नर्सिंग परीक्षा की समय सारणी जारी की गई है कोविड-19 का संक्रमण अभी तक टला नहीं है और ऐसे में परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक चिंतित हैं छात्र छात्राओं का कहना है कि हमारी सत्र पहले से ही छ: माह पीछे चल रही है नर्सिंग के छात्र छात्राओं का कहना है कि अन्य विश्वविद्यालयों की तरह हमारी भी परीक्षाएं ऑनलाइन की जाए इन सभी बातों को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से विस्तृत चर्चा की गई तथा सिंह देव ने संबंधित अधिकारियों को फोन किया तथा मीटिंग आयोजित करने की बात कही छात्र-छात्राओं की बात को सुनकर उनकी सकारात्मक प्रतिक्रिया रही इस दौरान मुख्य रूप से रायपुर के एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अमित शर्मा, प्रदेश सचिव हनी बग्गा, मेहताम, शान तथा भारी संख्या में अलग-अलग जिले से कई कॉलेज के नर्सिंग के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Han jaise sikhchha waisi parichha
Yes