पंडरिया कुकदूर: मुनमुना संकुल में पेन अवेयरनेस आउटरीच अभियान सप्ताह में किया गया विभिन्न कार्यक्रम।

पंडरिया: मुनमुना संकुल में पेन अवेयरनेस आउटरीच अभियान सप्ताह में किया गया विभिन्न कार्यक्रम।
विधिक जागरूकता एवं सलाह शीर्षक पर मुनमुना संकुल में निबंध, चित्रकारी व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् “पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच” अभियान कबीरधाम अंतर्गत विधिक जारूकता अभियान के निमित्त कन्ज़ूमर सपोर्ट, चाईल्ड लेबर, गुड टच-बेड टच, ट्रेफिक सिगनल्स, ट्रेफिक रूल्स, राईट टू एजुकेशन जैसे महत्वपूर्ण अवेयरनेस सम्बन्धित विषयों पर
संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
स्लोगन प्रतियोगिता में हाई स्कूल कामठी से प्रथम कु.लक्ष्मी पटेल, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पूर्व माध्यमिक शाला मुनमुना से दीपक कुमार,चित्रकला में पूर्व माध्यमिक शाला सिंगपुर से कु.भावना मरकाम, निबंध लेखन में पूर्व माध्यमिक शाला कामठी से कु.कविता,प्राथमिक स्तर मेंचित्रकला में प्राथमिक शाला मुनमुना से कु. आशारानी
,निबंध लेखन में प्राथमिक शाला सिंगपुर से कु.रीना को स्मृति चिन्ह ‘कप’ एवं लेखनी देकर पुरस्कृत किया गया।
कोरोनाकाल में सबसे अधिक ऑनलाइन एवं मोहल्ला क्लास के नियमित संचालन करने, तथा बैगा-आदिवासी बाहुल ग्राम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को 5 सितम्बर के शिक्षक दिवस सम्मान समारोह के निमित्त शा.उच्च.मा. विद्या. कामठी से श्री तुलस चंद्राकर (व्याख्याता), श्रीमती मिथलेश महोबिया माठपुर, श्री राजेन्द्र प्रजापति बापा प्राथमिक कामठी, श्री राजर्षि पाण्डेय मा.शा., श्री चंद्रशेखर सोनी प्राथमिक शाला सिंगपुर, श्री सिद्धराम मण्डावी, श्रीमती ममता धुर्वे, श्री गजानंद कश्यप, प्राथमिक शाला मुनमुना, श्री तिजउ राम पन्द्राम प्राथमिक शाला कमराखोल, को प्रशस्ति पत्र, लेखनी, स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) से सम्मानित किया गया एवं उपस्थित शिक्षकों को लेखनी भेंट किया गया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य श्री आर.एस. शाण्डिल्य जी के द्वारा उपस्थित शिक्षक एवं बच्चों को सम्बोधित करते करते हुए कहा कि प्रतिभा तो आप सभी में है पर उद्देश्यों को परिलक्षित कर उकेरने के लिए बच्चों को तराशना ही “प्रतिभा का सम्मान” है, शैक्षिक समन्वयक श्री रघुनंदन गुप्ता ने कहा कि हम सभी डेढ़ वर्ष की इस कोरोना की महामारी के पश्चात पुनः विद्यालय में बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए जुटे हुए हैं। सिंगपुर की भावना मरकाम के बनाये पेंटिंग की सराहना करते कहा कि हमें बालश्रम से कारीगरी में संतुष्ट न होकर शिक्षित एवं कौशलात्मक शिक्षा देने की आवश्यकता है। इस अवसर पर श्री एम.के.आदित्य (व्याख्याता), श्री यशवंत कुमार कुम्भकार, श्री खड़ानन कश्यप, श्रीमती भुवनेश्वरी मिरे, श्री चैतराम धुर्वे, श्री रतनसिंह धुर्वे, श्री रामभरोस पटेल, श्रीमती प्रणीता भारती, श्री श्रीवरसिंह परस्ते, श्री रतिराम धुर्वे, श्री वेदप्रकाश यादव सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक श्री चंद्रशेखर सोनी के द्वारा किया गया।
साधुवाद! ap न्यूज