और कितनी मौतें ,दुर्ग धमधा रोड बना एक्सीडेंटल स्पॉट , अनियंत्रित कार की चपेट में आने से फिर एक मौत


दुर्ग धमधा रोड बना एक्सीडेंटल स्पॉट , अनियंत्रित कार की चपेट में आने से फिर एक मौत
कल दिनांक 13/04/25 दिन रविवार को धमधा दुर्ग मुख्य मार्ग शिवनाथ नदी के पास अज्ञात कार और एक्टिवा के बीच जोरदार टक्कर हो गया ! जिससे एक्टिवा सवार महिला की मौत हो गई ,अज्ञात कार ठोकर मार तुरंत फरार हो गया …
राहगीरों से मिली जानकारी अनुसार दुर्ग से धमधा आ रही एक्टिवा जिसमें दो लोग सवार थे वही धमधा से दुर्ग की तरफ जा रहे कार जो अज्ञात है! सामने से आ रही एक्टिवा को देखने के बावजूद लापरवाही पूर्वक ओवर टेक किया और ओवर टेक के दौरान कार में नियंत्रण नहीं रख पाया जो सीधे सामने से आ रही एक्टिवा में जा घुसा और एक्टिवा में सवार दिलीप कुमार अग्रवाल एवं उनकी पत्नी सारिका अग्रवाल घायल हो गई ,ठोकर इतना भयानक था कि पीछे बैठी सारिका अग्रवाल बीच रोड पर जा गिरी और कार उन्हें रौंदते हुए वहां से फरार हो गई, महिला का सिर पूरी तरह से कुचला गया था, और शरीर के अंदरूनी अंग बाहर आ गए थे ,जिसे राहगीरों की मदद से तुरंत लाइफ लाइन हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन हॉस्पिटल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ! दिलीप अग्रवाल जो एक्टिवा चला रहे थे वो होश में है और अभी खतरे से बाहर है ! उनकी पत्नी सारिका अग्रवाल आंगनबाड़ी शिक्षिका थी!
वही धमधा पुलिस की टीम अज्ञात कार की पता साजी में लग गई है , cctv फुटेज को खंगाला जा रहा है!
अब सवाल ये उठता है कि आखिरकार ये मौत का खेल कब तक जारी रहेगा, शासन प्रशासन की आंखें खुलने में अभी और कितने साल बाकी है, क्योंकि धमधा-दुर्ग मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण का प्रस्ताव तो विगत 10 वर्ष पूर्व ही पारित हो चुका है लेकिन निर्माण तो दूर की बात है उसकी शुरुआत भी आज 10 वर्ष बाद भी नहीं हो पाई है!
धमधा के स्थानीय निवासियों की मूलभूत मांगों की पूर्ति आखिर कब होगी या शासन अभी और मौत का खेल देखना चाहती है।