संस्कृति महिला ग्रुप ने आयोजित किया हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम

संस्कृति महिला ग्रुप ने आयोजित किया हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : नगर के महामाया सामुदायिक भवन में शनिवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर संस्कृति महिला ग्रुप पंडरिया के द्वारा हल्दी कुमकुम का आयोजन किया गया । मकर संक्रांति पर हल्दी कुमकुम का विशेष महत्व होता है ।यह विवाहित महिलाओं के बीच आपसी एकता और प्यार के प्रतीक एक सामाजिक समारोह है ।हल्दी कुमकुम में विवाहित महिलाएं अपने सौभाग्य के प्रतीक हल्दी कुमकुम का टीका आपस में लगाकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हैं यह समारोह विशेष रूप से महाराष्ट्र सहित अनेक भारतीय राज्यों में अलग-अलग नाम से मनाया जाता है.
संस्कृति ग्रुप द्वारा आयोजित इस हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में थीम के अनुसार महिलाएं महाराष्ट्रीयन वेशभूषा में पहुंची थी ,सभी महिलाओं को सर्वप्रथम ससम्मान हल्दी कुमकुम का टीका लगाकर स्वागत किया गया एवं उनके मनोरंजन के लिए अनेक गेम भी रखे गए ,पतंग उड़ाये गये,रील्स बनाये गये एवं सुंदर भजन और गीतों की प्रस्तुतियां भी हुई । गेम में विजेताओं को आकर्षक इनाम भी दिए गए।

कार्यक्रम की समापन में सभी महिलाओं के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई एवं उन्हें भेंट स्वरूप श्रृंगार की सामग्री एवं तिल के लड्डू दिए गए। इस आयोजन में संस्कृति ग्रुप की महिलाओं सहित अनेक महिलाएं शामिल हुई।कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने संस्कृति ग्रुप के इस बेहतरीन आयोजन की सराहना की । ग्रुप की अध्यक्ष अर्चना सिंह ने समापन पर सभी को आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।