ChhattisgarhINDIAखास-खबर

पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में पशु क्रुरता के फरार आरोपियो को बचाने के नियत से मिथ्या साक्ष्य प्रस्तुत करने वाले 04 आरोपी गिरफतार।

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

थाना खैरागढ़ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई दिनांक – 13.01.2025


फरार मुख्य आरोपी द्वारा स्वयं को बचाने एवं पुलिस अनुसंधान कार्यवाही को भ्रमित करने अपने चार साथियो के साथ योजना बनाकर प्रकरण में प्रस्तुत किये थे फर्जी दस्तावेज ।

विवेचना अधिकारी की सर्तकता एवं उत्कृष्ठ विवेचना कार्यवाही से आरोपियो की योजना हुई नाकाम ।

आरोपियों के विरुद्ध धारा 318(2), 336(2), 340(2),249, 229(2), 237, 238, 3(5) बी0एन0एस0 2023 के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर।

विवरण:- दिनांक 23.12.2024 को एक अशोक लिलेंट वाहन क्रमांक एमपी 50 जेड ई 2208 में अवैध रूप से मवेशियों को भरकर कत्लखाना महाराष्ट्र राज्य की ओर ग्राम पाण्डादाह तरफ से परिवहन कर ले जा रहा है कि सूचना पर ग्राम पाण्डादाह के तालाब के पास पहुंचकर उक्त वाहन को रूकवाने पर वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वाहन के डाला को चेक करने पर वाहन के डाला में 01 नग भैंसा, 02 नग भैंस बिना चारा पानी के नायलोन के रस्सी से बंधा हुआ था, डाला में एक नाबालिक बालक मवेशियों के देखरेख के लिये डाला के अंदर ही बैठा था, जिसे पूछताछ करने पर फरार वाहन चालक का नाम दिनेश चौधरी ग्राम पोण्डी थाना लालबर्रा जिला बालाघाट का रहने वाला बताया। मौके पर मवेशियों के परिवहन करने के संबंध में कोई वैध कागजात प्रस्तुत नही करने पर अशोक लिलेंट वाहन क्रमांक एमपी 50 जेड ई 2208 के फरार चालक दिनेश चौधरी एवं अपचारी बालक के विरूद्व थाना खैरागढ़ में अपराध क्रमांक 502/2024 धारा 4, 6, 10 छ0ग0 पशु परिरक्षण अधि0 2004, पशु क्रुरता निवारण अधि0 1960 की धारा 11(1)(डी)(ई)(एफ), 66/192 मो0व्ही0 एक्ट कायम कर विवेचना में लेकर विवेचना किया जा रहा है प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा0पु0से0) एवं अति0 पुलिस अधीक्षक  निमेश कुमार गौतम, अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़  लालचंद मोहले के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश में प्रकरण से बारीकी से विवेचना की जा रही है। इसी क्रम में प्रकरण की विवेचना के दौरान दिनांक 12.01.2025 को चार व्यक्ति थाना उपस्थित आये जिन्होने अपना नाम 01. जहीर खान पिता तुफैल खान उम्र 28 साल निवासी ग्राम मेढ़ियापुर पोस्ट तुलरा तहसील पुष्पराजगढ़ थाना करनपठार जिला अनूपपुर (म0प्र0) हाल पता ग्राम छोटी कुम्हारी पप्पू मादरे के घर थाना बालाघाट जिला बालाघाट (म0प्र0), 02. अजय नागवंशी पिता ताराचंद नागवंशी उम्र 45 साल निवासी वार्ड नं0 11 भरवेली थाना भरवेली जिला बालाघाट (म0प्र0), 03. दिलीप सोनगढ़े पिता फूलचंद जी सोनगढ़े उम्र 45 साल निासी घुनघाटोला थाना नवेगांव जिला बालाघाट (म0प्र0), 04. रोहित शिववंशी पिता सावनलाल शिववंशी उम्र 22 साल निवासी ग्राम पोण्डी तहसील लालबर्रा थाना लालबर्रा जिला बालाघाट (म0प्र0) का निवासी बताया और प्रकरण की विवेचना अधिकारी को प्रकरण में जप्त मवेशी एवं वाहन से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत किये उक्त दस्तावेज प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत होने पर दस्तावेज की जांच की गई जो जांच पर फर्जी एवं कूटरचित पाये जाने पर उक्त चारों व्यक्तियो से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। जिन्होने बताया कि प्रकरण के मुख्य आरोपी दिनेश चौधारी निवासी बालाघाट एवं मोनू कुरैशी निवासी दुर्ग के कहने पर योजना बनाकर थाना आये थे और उक्त दोनो आरोपियो को प्रकरण से बचाने के नियत से एवं पुलिस अनुसंधान को भ्रमित करने की मंशा से प्रकरण में मिथ्या साक्ष्य विवेचना अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर योजना के मुताबिक अजय नागवंशी के नाम से पशु पंजीयन शुल्क रसीद तैयार कर प्रस्तुत किये। साथ ही आरोपी जहीर खान द्वारा स्वयं को प्रकरण में जप्तशुदा वाहन का स्वामी होना विवेचना अधिकारी के समक्ष बताया गया। आरोपियों द्वारा एक राय होकर मिथ्या साक्ष्य गढ़ने, साक्ष्य हेतु कूटरचना करने, मुख्य आरोपियों को न्यायालय के समक्ष उपस्थिति से बचाने, संश्रय देने साथ ही पुलिस के अनुसंधान कार्यवाही को भ्रमित करने की नियत से छल करने का अपराध घटित करना पाये जाने से उक्त आरोपियों के विरूद्व धारा 318(2), 336(2), 340(2), 229(2), 237, 238, 3(5) बी0एन0एस0 2023 के अन्तर्गत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी खैरागढ़ अनिल शर्मा, सउनि प्रकाश सोनी, प्रआर0 शिवलाल वर्मा, आरक्षक चन्द्रविजय सिंह, धनेश्वर ठाकुर, परमेश्वरनाथ योगी सराहनीय योगदान रहा।

आरोपीगण 01. जहीर खान पिता तुफैल खान उम्र 28 साल निवासी ग्राम मेढ़ियापुर पोस्ट तुलरा तहसील पुष्पराजगढ़ थाना करनपठार जिला अनूपपुर (म0प्र0) हाल पता ग्राम छोटी कुम्हारी पप्पू मादरे के घर थाना बालाघाट जिला बालाघाट (म0प्र0), 02. अजय नागवंशी पिता ताराचंद नागवंशी उम्र 45 साल निवासी वार्ड नं0 11 भरवेली थाना भरवेली जिला बालाघाट (म0प्र0), 03. दिलीप सोनगढ़े पिता फूलचंद जी सोनगढ़े उम्र 45 साल निासी घुनघाटोला थाना नवेगांव जिला बालाघाट (म0प्र0), 04. रोहित शिववंशी पिता सावनलाल शिववंशी उम्र 22 साल निवासी ग्राम पोण्डी तहसील लालबर्रा थाना लालबर्रा जिला बालाघाट (म0प्र0)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page