यातायात पुलिस खैरागढ़ के द्वारा मौके पर ही इंश्योरेंस लर्निंग लाइसेंस पॉल्यूशन पेपर बनवाकर दिया गया


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल(भा.पू.से.) के निर्देशन में 35 वा सड़क सुरक्षा माह 2025 शिविर का किया गया अयोजन

यातायात पुलिस के द्वारा कागजात अपडेट करने कैंप में लोगों की दिखी रुचि

लगभग ५२ गाड़ियों में बिना नंबर प्लेटों पर नंबर लिखवा कर कैंप में दिया गया
शासकीय सेवकों का वाहन चलाते समय हेलमेट की अनिवार्यता के संबंध में बताया गया एवं शासकीय आदेश को पढ़कर भी सुनाया गया l
पुलिस विभाग खैरागढ़ के 38 पुलिसकर्मियों के द्वारा स्वेच्छा से हेलमेट क्रय कर वाहन चलाते समय हेलमेट पहनकर वाहन चलाने की प्रतिज्ञा की गई l
26 जनवरी रिहर्सल परेड में आए बच्चों को भी यातायात के संबंध में जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने एवं अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करने हेतु समझाइश दिया गया
यातायात जागरूकता शिविर में वरिष्ठ नागरिकों ने भी दिखाई रुचि और यातायात पुलिस के पहल की सराहना की
पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल,के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश कुमार गौतम के दिशा निर्देश में दिनांक 13/1/2025 खैरागढ़ के राजा फतेह सिंह मैदान में यातायात पुलिस व आरटीओ के संयुक्त टीम के द्वारा पेपर अपडेट करने पर लगभग 15 लोगों का लर्निंग लाइसेंस हुआ 25 लोगों का इंश्योरेंस पेपर तथा १७ लोगों का पॉल्यूशन पेपर अपडेट कर मौके पर ही दिया गया तथा यातायात पुलिस के द्वारा बिना नंबर प्लेट वाहनों पर तत्काल नंबर प्लेट लिखवा कर लगभग 52 गाड़ियों को त्वरित निराकरण किया एवं यातायात जागरूकता शिविर दौरान 26 जनवरी रिहर्सल परेड में आए पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के संबंध में शासन के आदेश को पढ़कर सुनाया गया एवं समझाया गया इससे प्रेरित होकर 38 पुलिस विभाग केसीजी के अधिकारियों और जवानों ने हेलमेट लेकर हेलमेट पहनने की प्रतिज्ञा की l फतेह मैदान में परेड में आए बच्चों को यातायात नियम का जानकारी दिया गया l
यातायात नियम का पालन करने आम-जन को सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराने एवं आम-जन में यातायात नियमो के पालन हेतु यातायात पुलिस खैरागढ़ का अभियान जारी हैl