ChhattisgarhDurgTrending Newsखास-खबर

अघोषित बिजली कटौती से धमधा क्षेत्र के नागरिक परेशान

दुर्ग धमधा – पिछले अनेक दिनों से नगर में हो रही अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से नगरवासी परेशान हैं। इन दोनों समस्याओं से निजात कब मिलेगी बताने वाला कोई नहीं। बिजली व्यवस्था में सुधार की बजाय दिन ब दिन हालत बिगड़ती जा रही है। इस ओर न तो जनप्रतिनिधियों का ध्यान जा रहा है और न ही विभाग के जिम्मेदार अफसरों का जिससे नगर के हजारों नागरिक हलाकान और परेशान हैं। लोगों में विद्युत विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है।समस्या केवल अभी की नहीं है, आए दिन लोगों को परेशान होना पड़ता है इसलिए अधिक आक्रोश है।

नगर की विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है नागरिकों को बिजली के मामले में उनके हाल में ही छोड़ दिया गया है। भीषण गर्मी और उमस के दिनों में बारिश में बेहतर बिजली व्यवस्था सुचारू रखने के नाम पर मेंटनेंस कार्य की आड़ में रोजाना चार से पांच घंटे बिजली बंद कर लोगों को परेशान किया जा रहा है। दिनभर में कम से कम 15 से 20 बार लाइट के आने जाने का सिलसिला चल रहा है जो महिनों से जारी है। वोल्टेज इतना कम रहता है कि कूलर, पंखों के चलने का अहसास भी नहीं होता। बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को फ़ोन लगाने पर वे फ़ोन भी नहीं उठाते हैं। लो वोल्टेज के चलते अनेक घरों के लाइट,  टी वी, फ़्रिज आदि खराब हो गये हैं।  नागरिक लगातार व्यवस्था में सुधार करने की मांग कर रहे हैं लेकिन व्यवस्था सुधरती नजर नहीं आ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page