सुशासन तिहार नन्हे बच्चे को पोषण आहार और नये हितग्राही को राशन कार्ड प्रदान किया



दुर्ग धमधा – नगर पंचायत धमधा बजरंग चौक मंगल भवन में सुशासन तिहार समाधान शिविर का आयोजन किया गया, इसमें वार्ड क्षेत्र के नागरिकों ने समस्याओं से जुड़े आवेदन किए, उनका निराकरण किया गया। निराकृत आवेदन के बारे में संबंधित आवेदकों को बताया गया उनके द्वारा दी गई शिकायत का जो निराकरण किया गया है और मांग के अनुसार उसका समाधान किया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष श्वेता प्रशांत अग्रवाल ने विभिन्न ने हितग्राहियों को राशन कार्ड वितरण किया गया एवं नन्हे बच्चों को पोषण आहार कीट प्रदान किया गया ।
अध्यक्ष श्वेता प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि शासकीय विभागों में लोगों को अपनी समस्याएं लेकर न भटकना पड़े इसलिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सभी विभागों को शिविर में एकत्र कर क्षेत्र वासियों की समस्याएं जानने और उनके शीघ्र निराकरण के लिए सुशासन तिहार प्रारंभ किया है । आने वाले आवेदनों का तत्काल समाधान का प्रयास शिविर में मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।

