ChhattisgarhDurgINDIAखास-खबर
अब नहीं होगी धमधा के व्यापारियों को गोडाउन की किल्लत । उपलब्ध हो चुका है , “श्यामा कृष्ण कॉम्प्लेक्स”।।।


धमधा के व्यापारी भाइयों के लिए संतुष्टि की खबर सामने आई है।
धमधा नगर में पिछले काफी समय से व्यापारियों को अपने मालभंडारण की समस्या से जूझना पड़ रहा था। स्तिथि को अवलोकन करते हुए धमधा बाड़ा परिवार के सदस्य संजय अग्रवाल, और उनके पुत्र आकाश अग्रवाल ने बाड़ा परिसर पर एक शानदार श्यामा कृष्ण कॉम्प्लेक्स, का निर्माण किया है।। जहां सर्वसुविधा युक्त माल भंडारण हेतु हाइवा आने जाने की उपर्युक्त सुविधा है।।
आप संपर्क कर सकते है।
श्यामा कृष्ण कॉम्प्लेक्स
संजय अग्रवाल – 9993332096
आकाश अग्रवाल – 7747886946