डॉ. शिवनंदन जंघेल ने किया जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से प्रबल दावेदारी


डॉ. शिवनंदन जंघेल ने किया जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से प्रबल दावेदारी ।
किसान नेता के नाम से जानने वाले डॉ. शिवनंदन जंघेल ने किया जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से प्रबल दावेदारी वह किसानों के हित में कार्य करने के लिए हमेशा आगे रहने वाले नेताओं में से एक है । जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से नागरिकों एवं मतदाताओं का समर्थन मिलने पर अपने दावेदारी किया ।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मराज ताम्रकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले शिवनंदन जंघेल ने सदैव कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित रहे चाहे वह विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव हो सभी में वे अपना विशेष योगदान देते हुए कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित रहे। तथा शिवनंदन जंघेल पूर्व जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल केसीजी विश्वराज ताम्रकार के कार्यकाल में कांग्रेस सेवादल के जिला महासचिव के पद का दायित्व भी सफलता पूर्वक निर्वाहन किया।
निम्नांकित सामाजिक एवं राजनैतिक पदों पर सफलता पूर्वक निर्वाहन किया गया ।
सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र
@ पूर्व अध्यक्ष जल संग्रहण के क्षेत्र में 10 वर्ष
@ पूर्व जिला महासचिव कांग्रेस सेवादल केसीजी
@ पूर्व जिला अध्यक्ष उपभोक्ता उत्थान संगठन नई दिल्ली भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त।
@ लोधी समाज के सक्रिय सदस्य।
इस प्रकार डॉक्टर शिवनंदन दसारिया ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से कांग्रेस से प्रतिष्ठित नागरिकों एवं मतदाताओं के समर्थन से सशक्त दावेदारी किया।