संभागायुक्त ने किया धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण
AP NEWS आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
खैरागढ़, 04 दिसंबर 2024//
दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यानारायण राठौर ने जिले के ग्राम सलौनी स्थित धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीदी केन्द्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा मौजूद रहे।संभागायुक्त श्री राठौर ने निरीक्षण के दौरान स्टॉक पंजी, बारदाना रजिस्टर, टोकन रजिस्टर की बारिकी से जांच की। इसके साथ ही ढेरी में लगाए हुए धान को पॉस मशीन के जरिये आर्द्रता को मापा गया। साथ अन्य व्यवस्थाओं की भी जानकरी ली।
कलेक्टर श्री चन्द्रकांत वर्मा ने निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त महोदय को जिले के 30 समितियों के 51 उपार्जन केंद्रों में निरंतर जारी धान खरीदी के सम्बन्ध में व्यापक जानकारी दी। उन्होंने उपार्जन केंद्रों अब तक की जा चुकी धान की खरीदी और संग्रहण केंद्रों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया।
संभागायुक्त श्री सत्यानारायण राठौर ने निरीक्षण के दौरान धान लेकर उपार्जन केंद्र पहुंची महिला कृषक रूपा बाई (अवेली) सहित अन्य से बातचीत की। वहीं धान बेचने के दौरान कोई परेशानी तो नहीं हुई, इसकी भी जानकारी ली। जिस पर महिला कृषक ने बताया कि टोकन लेने से लेकर उपार्जन केंद्र में लाकर धान बेचने तक किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। उन्होंने बताया कि टोकन आसानी से मिल गया। वहीं समिति की ओर पर्याप्त कट्टा भी उपलब्ध कराया गया है और यहां अन्य व्यवस्थाएं भी ठीक है। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, जिला खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं रघुराज ठाकुर, जिला विपणन अधिकारी चन्द्रपाल दीवान सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।