कुई-कुकदुर– ग्राम पंचायत बदना सहित उसके आश्रित ग्राम हाथीबुडान, अमलीटोला, कौंआनार, नुनमट्टी, सुमेलापारा,भुरभुसपानी में लाईन बंद है स्थानीय निवासी गुलाब धुर्वे, संतराम यादव, शिवा प्रजापति ने बताया कि पिछले तीन दिन से लाईन बंद है विभाग में शिकायत दर्ज करा चुके हैं यहां तरेगांव और कुकदूर फीडर से लाईट सप्लाई होता है।बरसात का दिन है ग्रामीणों को सांप बिच्छू इत्यादि का खतरा बना रहता है किसान को थरहा लगाने सिंचाई इत्यादि में असुविधा हो रही है।ग्रामीण जल्द ही समस्या का समाधान करने मांग किए हैं।
विश्व सिकल सेल दिवस पर आयोजन
Wed Jun 19 , 2024