कलेक्टर ने धान उठाव कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक
सुशासन दिवस मनाने के संबंध में अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने शासन की मंशाअनुसार सुशासन दिवस मनाने के संबंध में अधिकारियों आवश्यक निर्देश दिए। सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म दिवस पर सुशासन सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। साथ ही कलेक्टर ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के उपलब्धियों की विस्तार से समीक्षा की। साथ ही उन्होंने आगामी 28 दिसम्बर को होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रवर्गवार एवं महिलाओं के प्रवर्गवार स्थानों के लिए आबंटन-आरक्षण की प्रक्रिया में निष्पक्ष रूप से कार्य करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने धान खरीदी की विस्तृत समीक्षा करते हुए अब तक की जा चुकी खरीदी की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि धान उठाव कार्य में तेजी लाने की जरुरत है, ताकि खरीदी में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। वहीं छोटे उपार्जन केंद्रों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए। साथ ही मौसम को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था कर लें। ड्रेनेज़, स्टेकिंग सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त रखे, ताकि मौसम ख़राब होने पर धान को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो। उन्होंने फसल बीमा योजना की जानकारी लेते हुए विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतुष्टि जाहिर की। इसके अलावा बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने जनसमस्याओं, जनशिकायतों एवं मांगों से संबंधित आवेदनों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पात्रता रखने वाले सभी हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। जनसामान्य से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से लें और तत्काल निराकृत करें।