थाना खैरागढ़ जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (छ0ग0)
दिनांक 20.07.2024
शराब पिलाने के लिये साधन उपलब्ध कराने वाले आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार
आबकारी अधिनियम के तहत किया गया कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (आई.पी.एस.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले के निर्देशन मे एव थाना प्रभारी खैरागढ़ उपनिरीक्षक मोरजध्वज देशमुख के नेतृृत्व मे थाना खैरागढ में अवैध शराब एवं जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 20.07.2024 को थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब पीने सुविधा प्रदान करने वाले व्यक्तियों के अभियान चलाकर लालपुर रोड खैरागढ़ में आरोपी रूपेन्द्र ढीमर पिता मनोहर ढीमर उम्र 39 साल निवासीवर्ड नं0 09 कुम्हारपारा खैरागढ़ को अपने नमकीन, अण्डा, चना दुकान में लोगों को शराब पीने की सुविधा प्रदान करते रंग हाथ पकड़ा गया मौके पर आरोपी के दुकान से खाली शीशी, पानी पाऊच व प्लास्टिक डिस्पोजल गिलास जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्व थाना खैरागढ़ में अप0 क्रमांक 287/2024 धारा 36(सी) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किया गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सउनि0 कमलेश सिंह बनाफर, 1571 परमेश्वर वर्मा, आरक्षक 1657 मणीशंकर वर्मा एवं अन्य स्टाफ का योगदान रहा।