स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल छुईखदान के सभाकक्ष में विकास खण्ड छुईखदान के सभी हाई हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य तथा 39संकुल के संकुल समन्वयकों की जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी ने लिया बैठक । उक्त बैठक में रमेंद्र डड़सेना विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान एवं गिरेंद्र सुधाकर सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान भी मौजूद रहे।



स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल छुईखदान के सभाकक्ष में विकास खण्ड छुईखदान के सभी हाई हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य तथा 39संकुल के संकुल समन्वयकों की जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी ने लिया बैठक । उक्त बैठक में रमेंद्र डड़सेना विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान एवं गिरेंद्र सुधाकर सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान भी मौजूद रहे।

दिनांक 20/ 07/2024दिन शनिवार को सुबह 9बजे से लेकर 12.30तक स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल छुईखदान के सभाकक्ष में विकास खण्ड छुईखदान के सभी हाई हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य तथा 39संकुल के संकुल समन्वयकों की बैठक जिला शिक्षा अधिकारी खैरागढ़ छुईखदान गंडई श्री लाल जी द्विवेदी ने लिया। उक्त बैठक में श्री रमेंद्र डड़सेना विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान एवं श्री गिरेंद्र सुधाकर सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान भी मौजूद रहे।
बैठक में विषयवार चर्चा किया गया जिसमें सबसे पहले मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अंतर्गत शाला भवन मरम्मत एवं अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु स्वीकृत भवनों के वर्तमान में स्थिति की समीक्षा संकुलवार किया गया। समय सीमा पर कार्य पूर्णता के निर्देश दिए गए। 22 जुलाई को गुरु पूर्णिमा मनाते हुए सभी स्कूलों में पौराणिक गुरु परंपरा के विषय में बच्चों एवं अभिभावकों को जागृत करने कहा गया तथा शिक्षा नीति 2020 के संबंध में जानकारी साझा करने हेतु शिक्षा सप्ताह की शुरुआत कर सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए। अगामी माह संकुल स्तरीय पीटीएम बैठक कर शासन द्वारा संचालित विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों की जानकारी अभिभावकों को देने, पालक बालक की समस्या को सुनने एवं सुलझाने को कहा गया। एक पेड़ मां के नाम ,युडाईस डाटा ,छात्रवृत्ति एंट्री स्पायर अवार्ड व अब तक कुल एडिशन के साथ शाला भवनों की स्थिति पेयजल एवं शौचालय संबंधी व्यवस्था की समीक्षा किया गया।
अंत में इस वर्ष शासन के मंशा अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई का बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अह्वान करते हुए बैठक का समापन किया गया।