कवर्धा सैहामालगी :- एक बार फिर ग्राम प्राणखैरा में हरिकीर्तन रामधुनि प्रतियोगिता में सैहामालगी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।
हर साल की तरह इस बार भी रामधुनि प्रतियोगिता में हरिकीर्तन भजन करने वाले सभी राम भक्त को फिर इस बार तृतीय पुरुष्कार प्राप्त कर ग्रामवासी में बहुत ही उत्साह प्रकट हुए । सैहामालगी में तो रामधुनि भजन कीर्तन छोटे छोटे बच्चो द्वारा भजन कीर्तन कर आनंद लेते रहते है। जो एक अच्छा संस्कार और धर्म कर्म के प्रति अच्छा जुड़ाव है।