आंगनबाड़ी सहायिका हेतु 15 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन 17 सितंबर तक

AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

खैरागढ़ 2 सितंबर 2024// एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना छुईखदान के अंतर्गत, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी। परियोजना छुईखदान अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के 15 पद रिक्त हैं, इसके अंतर्गत आंगनबाडी सहायिका के लिए डण्डूटोला, परसाटोला, भूरसाटोला, बुढानभाठ जंगल, लावतरा, मडवाभाठा, भावे, छिंदारी, कौरूआ, बसंतपुर, हाथीझोलाखुर्द, दल्ली, अक्लकुंआ, मुरूम, लमरा में भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन 3 सितंबर से 17 सितंबर 2024 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी छुईखदान में स्वयं, प्रतिनिधि भेजकर या डाक द्वारा जमा कर सकते है, आवेदन प्राप्ति के लिए अंतिम तिथि के बाद के आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना छुईखदान से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कवर्धा सैहामालगी :- एक बार फिर ग्राम प्राणखैरा में हरिकीर्तन रामधुनि प्रतियोगिता में सैहामालगी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

कवर्धा सैहामालगी :- एक बार फिर ग्राम प्राणखैरा में हरिकीर्तन रामधुनि प्रतियोगिता में सैहामालगी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। हर साल की तरह इस बार भी रामधुनि प्रतियोगिता में हरिकीर्तन भजन करने वाले सभी राम भक्त को फिर इस बार तृतीय पुरुष्कार प्राप्त कर ग्रामवासी में बहुत ही उत्साह प्रकट […]

You May Like

You cannot copy content of this page