अनुकम्पा नियुक्ति शिक्षाकर्मी कल्याण संघ की प्रांतीय अध्यक्ष माधुरी मृगे ने सरकार से की अनुकम्पा नियुक्ति की मॉग

Bahadur Soni

पोलमी – अनुकंपा नियुक्ति शिक्षा कर्मी कल्याण संघ प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद चौबे ने बताया कि प्रांत अध्यक्षा माधुरी   मृगे के नेतृत्व में अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हमने आंदोलन किया लेकिन हमें अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिली हमारे संघ की बहन शांति साहू ने मुंडन करवाई और भाइयों ने भी मुंडन करवाया हमारे आंदोलन में दिगज बड़े नेता माननीय पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन साहब जी आए और कई भाजपा नेता हमारे आंदोलन में समर्थन किये
हमें आश्वासन देकर गए कि हमारी सरकार आ जाएगी तो अनुकंपा नियुक्ति करेंगे आज बीजेपी की सरकार बन चुकी है और हमें बीजेपी सरकार पर भरोसा है कि हमारी अनुकंपा नियुक्ति हमको जरूर मिलेगी हमारे संघ को लेकर लगातार माननीय मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री जी ने पात्र और अपात्र दोनों के लिए अनुकंपा नियुक्ति मिलेगी बोले है सभी कैबिनेट मंत्री और विधायकों को लगातार आवेदन दे रहे हैं रायपुर के एसपी सर से भी मुलाकात करके हमने आवेदन सोपे है और निराकरण की बात करें हैं तूता में धरना स्थल में एक महिला अश्वनी सोनवानी मीडिया में मेरा नाम लेकर अफवाहें फैला रही है की अनुकंपा नियुक्ति माधुरी ने दिलाई है यह गलत बात है अनुकंपा नियुक्ति का आदेश जारी नहीं हुआ है मैं सभी को यह बताना चाहूंगी कि सभी लोग अनुकंपा से वंचित है और
वह आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैकुछ ऐसे सामाजिक तत्व है जो अफवाहें फैला रहे हैं उनसे सभी लोग सावधान रहे
जब सरकार हमारी अनुकंपा मांग पर मोहर लगाने वाली है तो जबरदस्ती तुता धरना स्थल में बैठी हुई है यह जो महिला बैठी है ये महिला उपाध्यक्ष थी शिक्षक नेता केदार जैन और भी कुछ लोग ग्रुप में तोड़ करके इसे अध्यक्ष फर्जी तरीके से बनाकर बिठा दिए हैना तो इसका पंजीयन है ना अनुकंपा संघ ने इसे अध्यक्ष बनाया है बीजेपी सरकार जान रही है कि हमने शुरू से यह मांग उठाई है और अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्रदेश का सबसे बड़ा आंदोलन माधुरी मृगे और हमारे संघ ने किया है जब पूर्ववर्ती सरकार में हमने आंदोलन किया तब यह महिला अश्वनी सोनवानी कहां गई थी तब इसको अनुकंपा नियुक्ति नहीं चाहिए थी जो आज भाजपा सरकार के खिलाफ तूता में आंदोलन कर रही है वह भी
कुछ लोगों को लेकर बैठी है शासन और प्रशासन मीडिया बंधुओ से मेरा निवेदन है कि ऐसे ब्रह्म फैलने और फैलाने वालों से दूर रहे बीजेपी सरकार से निवेदन है कि जल्द अनुकंपा नियुक्ति का निराकरण किया जाए 1269 अनुकंपा वाले हैं उन सबके लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं और अनुकंपा नियुक्ति दिलाने के लिए लगातार माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रही हूं संवेदनशील बीजेपी सरकार जल्द अनुकंपा निराकरण की ओर साथ में शिक्षक नेता वीरेंद्र दुबे जी और संजय शर्मा जी समाजसेविका शिक्षिका गंगा शरण पासी हमारे सदैव समर्थन में हमारे साथ खड़े है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विकासखंड शिक्षा अधिकारी बनने फर्जी लेटर तैयार करने वाले व्याख्याता के ऊपर हों सख़्त कार्रवाई

विकासखंड शिक्षा अधिकारी बनने फर्जी लेटर तैयार करने वाले व्याख्याता के ऊपर हों सख़्त कार्रवाई ‌ AP न्यूज़ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कबीरधाम के कार्यकताओं ने बोड़ला विकासखंड शिक्षा अधिकारी बनने फर्जी तरिके से फर्जी आवेदन कराने वाले व्याख्याता के ऊपर सख़्त कार्रवाई की मांग को लेकर मिलें […]

You May Like

You cannot copy content of this page