कवीर वॉलंटियर्स ने नवपदस्थ कलेक्टर गोपाल वर्मा से की मुलाकात, जिले में किए जा रहे कार्यों की दी जानकारी
कवीर वॉलंटियर्स ने नवपदस्थ कलेक्टर गोपाल वर्मा से की मुलाकात, जिले में किए जा रहे कार्यों की दी जानकारी
कबीरधाम: जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा से आज कवीर वॉलंटियर्स की एक टीम ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान वॉलंटियर्स ने जिले में सामाजिक, शैक्षिक और विकासात्मक कार्यों के बारे में कलेक्टर को विस्तार से जानकारी दी। वॉलंटियर्स ने कलेक्टर का स्वागत करते हुए जिले में किए जा रहे महत्वपूर्ण अभियानों और परियोजनाओं से अवगत कराया।
वॉलंटियर्स ने कलेक्टर को बताया कि वे जिले के विभिन्न गांवों में पीएम जनमन योजना, दिव्यांग जन सहायता, पोषण अभियान, बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता, और पर्यावरण संरक्षण के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। इन अभियानों के अंतर्गत, वॉलंटियर्स दिव्यांग व्यक्तियों के लिए शिविरों का आयोजन, बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए जागरूकता कार्यक्रम, और पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण तथा स्वच्छता अभियान चला रहे हैं।
इस अवसर पर जिला समन्यवक दीपक बागरी और वॉलंटियर समन्यवक नीतेश चंदेल एवं कवीर वॉलंटियर उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कवीर वॉलंटियर्स के प्रयासों की सराहना की और उन्हें समाज के विकास में और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने वॉलंटियर्स को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन उनके साथ मिलकर कार्य करने के लिए तत्पर रहेगा और जिले के विकास के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेगा।