ChhattisgarhINDIAखास-खबर

जन सहभागिता से जिला में शालेय स्वच्छता अभियान चलाया गया

खैरागढ़ 24 जून 2024//स्वच्छता अभियान भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ किया गया एक राष्ट्रीय अभियान है जिसका उद्देश्य अपने आस-पास के परिवेश, निवास, सार्वजनिक स्थल को साफ सुथरा रखना है। इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाने हेतु कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश मे शिक्षा विभाग एवं पंचायत विभाग के द्वारा जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शाला परिसर मे स्कूल खुलने के पूर्व जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। शाला के प्रधान पाठक, प्राचार्य, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच, समूह की महिलाएँ एवं ग्रामवासियों के द्वारा शाला परिसर में सफ़ाई के साथ साथ घास फुस भी निकाले जा रहे है। शौचालय की साफ सफाई, रैनवाटर हार्वेस्टिग सिस्टम की मरम्मत एवं शाला की पुताई भी की जा रही है। इससे पूर्व कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा द्वारा अपर कलेक्टर श्री प्रेम कुमार पटेल, जिला शिक्षा अधिकारी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित प्राचार्य प्रधान पाठकों की बैठक लेकर शाला खुलने से पूर्व शाला परिसर की साफ सफाई के निर्देश दिये गए थे l उन्होंने इस अवसर पर प्राचार्य को संबोधित करते हुए कहा कि शाला एवं परिसर की साफ सफाई छात्रों अध्यापन के लिए आवश्यक है । हमारे जीवन मे स्वच्छता बहुत जरूरी है। यदि शाला के आस पास का वातावरण स्वच्छ और साफ सुथरा रहेगा तो बच्चों का मन शाला मे रहकर अध्ययन में लगेगा। शालाओ की साफ सफाई अभियान को जिला शिक्षा अधिकारी श्री लाल जी द्विवेदी, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सुश्री नीलम राजपूत व रमेंद्र डड़सेना, संकुल समनव्यक निरंतर गति प्रदान करते हुए सतत मोनिटरिंग कर रहे है l इस कार्य में पंचायत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और आम नागरिकों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page