ChhattisgarhINDIAखास-खबर
नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में परिसीमन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित



खैरागढ़ 24 जून 2024// राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने आगामी नवम्बर-दिसम्बर में नगरीय निकायों में आम निर्वाचन के मद्देनजर सभी नगरीय निकायों में वार्डों के नए सिरे से परिसीमन के निर्देश दिए है।इसी तारतम्य में आज नगर पालिका परिषद खैरागढ़ में परिसीमन से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे प्रशिक्षक द्वारा वार्डो के परिसीमन संबंधित जानकारी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस कार्यक्रम में एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर साहू (विहित अधिकारी), सीएमओ खैरागढ़ प्रमोद शुक्ला, उप अभियंता दीपाली तंबोली सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।