जिला केसीजी में पहली बार छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीजीटेट) का सफलता पूर्वक हुआ आयोजन

पहली बार में अपने जिले में परीक्षा दिलाकर गदगद हुए परीक्षार्थी, प्रशानिक पहले के लिए बोले— धन्यवाद कलेक्टर साहब!

प्रथम पाली में 2430 परीक्षार्थियों में से 1845 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 585 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे

दूसरी पाली में 3164 परीक्षार्थियों में से 2441 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 731 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने किया परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

खैरागढ़, 23 जून 2024//

कलेक्टर  चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में जिले में पहली बार छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीजीटेट) का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जिला मुख्यालय में पहली बार परीक्षा आयोजित होने से परीक्षार्थी गदगद नजर आए। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए प्रशासनिक पहल के लिए कलेक्टर  चंद्रकांत वर्मा का आभार व्यक्त किया। परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। प्रथम पाली प्रातः 9:30 से 12:15 बजे तक 9 केंद्रों में तथा दूसरी पाली 2 से 4:45 बजे तक 12 केंद्रों में परीक्षा आयोजित हुई। उक्त परीक्षा हेतु नियुक्त डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू ने बताया कि प्रथम पाली में पंजीकृत 2430 परीक्षार्थियों में से 1845 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 585 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार दूसरी पाली के लिए पंजीकृत 3164 परीक्षार्थियों में से कुल 2441 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 731 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा की तैयारी को लेकर व्यवसायिक परीक्षा मंडल के नियंत्रक डॉ सुधीर उप्रीत जिले के परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण हेतु शनिवार शाम से जिला मुख्यालय पहुंचकर सभी परीक्षा केंद्रों की जानकारी ली। उन्होंने सुबह से सभी परीक्षा केंद्रों में पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिए। निरीक्षण के दौरान केंद्र में बालक व बालिका की संख्या के अनुरूप कक्ष पर्यवेक्षकों की अनुपातिक संख्या की जानकारी ली। उन्होंने केन्द्रों में सभी परीक्षार्थियों के लिए बैंच डेस्क की व्यवस्था सहित कक्षों में बैंठक, प्रकाश, पंखें आदि की सुविधा का अवलोकन कर जिला प्रशासन की व्यवस्था से काफी प्रसन्न और संतुष्ट नजर आए। सभी केन्द्रों में परीक्षा संचालन की स्थिति संतोषजनक पाई गई किसी भी परीक्षा केन्द्र में नकल प्रकरण नहीं पाया गया। कलेक्टर महोदय के प्रभावी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन में नोडल अधिकारी श्री टंकेश्वर प्रसाद साहू एसडीएम खैरागढ एवं परीक्षा के समन्वयक डॉ जितेन्द्र साखरे वं प्रभारी प्राचार्य रश्मि देवी सिंह शासकीय कॉलेज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कलेक्टर ने सीजी टेट परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने जिले में बनाएं गए अलग—अलग परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने माईल स्टोन नीरज पब्लिक स्कूल, शासकीय हाई स्कूल अमलीपारा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ इंग्लिश मीडियम कन्या शाला एवं डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों से परीक्षा के आयोजन के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। इस अवसर पर परीक्षा नोडल एवं एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जन सहभागिता से जिला में शालेय स्वच्छता अभियान चलाया गया

खैरागढ़ 24 जून 2024//स्वच्छता अभियान भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ किया गया एक राष्ट्रीय अभियान है जिसका उद्देश्य अपने आस-पास के परिवेश, निवास, सार्वजनिक स्थल को साफ सुथरा रखना है। इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाने हेतु कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश मे शिक्षा विभाग एवं पंचायत विभाग के […]

You May Like

You cannot copy content of this page