AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BEYRO CHIEF KCG
यातायात जिला केसीजी दिनांक – 13.11.2024
12 पिकप कार मोटरसाइकिल के ऊपर चालानी कार्रवाई
शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों को की गई इस्तगासा बनाकर न्यायालय पेश
न्यायालय द्वारा वाहन चालकों के ऊपर ₹10000- 10000 रुपया की फाइन कुल 120000 का फाइन
पिछले दो माह में 25 चालको के ऊपर शराब पीकर चलने वाले गाड़ियों के ऊपर यातायात के द्वारा चालानी कार्रवाई की गई
डेढ़ माह में 898 प्रकरण पर समन शुल्क 459000 रुपया वसूल की गई
पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) जिला केसीजी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम के दिशा निर्देश में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों के ऊपर चालानी कार्यवाही जिसमें आज दिनांक 13.11.24 को कुल 25 प्रकरण समन सुल्क 7500 रुपया व शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 12 लोगों को आज न्यायालय प्रकरण इस्तखासा पेश किया गया जिसमें माननीय न्यायालय के द्वारा प्रत्येक चालकों के ऊपर 10000 – 10000 रुपया का फाइंन किया गया मामला कुल रकम 120000 रुपया यातायात नियमों का पालन करने एवं शराब पीकर वाहन चालकों के ऊपर आगे भी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शक्ति सिंह, स उ नि धनेश्वर साहू प्रधान आरक्षक 917 आशुतोष सिंह 90 गन्नू लाला साहू आरक्षक 196 रोमेंद्र वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।