प्रणय अग्रवाल छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रचार प्रसार मंत्री के रूप में मनोनीत।

VIKASH SONI

प्रणय अग्रवाल छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के प्रचार प्रसार मंत्री के रूप में मनोनीत।

रायपुर – प्रणय अग्रवाल डोंगरगढ़ को छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संघटन का प्रचार प्रसार मंत्री मनोनित किया गया है।

पिछले दिनों रायपुर में समारोह के दौरान उनकी नियुक्ति की घोषणा की गई। प्रणय अग्रवाल प्रेस क्लब के कोषाद्यक्ष ,छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के जिला प्रतिनिधि एवं आजीवन सदस्य। श्री कृष्ण गौशाला पिंजरापोल ट्रस्ट्र डोंगरगढ़ में सचिव,अग्रवाल सभा के सचिव ,माँ बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट्र डोंगरगढ़ में आजीवन सदस्य ,है
शपथ अधिकारी अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने शपथ ग्रहण के पूर्व उपस्थित सामाजिक बंधुओ , मातृ शक्ति एवं युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन देश के श्रेष्ठ संगठनों में शुमार है , विगत माह संगठन की राष्ट्रीय बैठक में छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन को देशभर में सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया था
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रांतीय मुख्य संरक्षक सियाराम अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह संगठन सेवा के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करते हुए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को उसकी आवश्यकताओ के अनुरूप सहायता प्रदान करते आ रहा है अब समाज को कुछ सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए आगे आना चाहिए ।
अध्यक्ष डा. अशोक अग्रवाल ने अपने पहले उद्बोधन में कहा कि संघठन के वरिष्ठ सदस्यो के मार्गदर्शन में सभी छोटे – बड़े सदस्य का सहयोग एवं सुझाव लेकर कुछ नया एवं अच्छा से अच्छा कार्य करने का प्रयास करेंगे ।एवं अतिशिग्र सभी ब्लाक जिला संभाग में अग्र सेना का गठन किया जायेगा
प्रणय अग्रवाल की नियुक्ति पर मित्रो ने बधाई देते हुए कहा की आपकी निरंतर सफलता आपकी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का एक सुयोग्य सम्मान है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

SP त्रिलोक बंसल के निर्देशन में "समर्थ " के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले के ऊपर कड़ी कारवाई ।

AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BEYRO CHIEF KCG यातायात जिला केसीजी दिनांक – 13.11.2024 12 पिकप कार मोटरसाइकिल के ऊपर चालानी कार्रवाई शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों को की गई इस्तगासा बनाकर न्यायालय पेश न्यायालय द्वारा वाहन चालकों के ऊपर ₹10000- 10000 रुपया की फाइन कुल 120000 […]

You May Like

You cannot copy content of this page