सड़क हुई जर्जर छ. ग. मिडिया एसोसिएशन के संभाग व जिलाध्यक्ष ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को दिया निवेदन पत्र
AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
स्टेट हाइवे सड़क हुई जर्जर
खैरागढ़। खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले का मुख्य मार्ग स्टेट हाइवे खैरागढ़ से छुईखदान तक की सड़क जर्जर की स्थिति में है।जिसको देखते हुए छ. ग. मिडिया एसोसिएशन संघ के संभाग व जिलाध्यक्ष गोपी वर्मा ने जिला कलेक्टर के नाम से अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को निवेदन पत्र सौंपा है. जिसमे बताया है की खैरागढ़ से छुईखदान तक की सड़क काफी ज्यादा जर्जर स्थिति में है और आने वाले नवरात्र के पक्ष में मंदिरों में भक्त दर्शन के लिए पैदल यात्रा चलकर विभिन्न जगहों पर जाते आते है।वही स्टेट हाइवे सड़क के जर्जर होने के स्थिति में कई राहगीरों व दर्शनार्थियों को समस्या या दुर्घटना के शिकार हो सकते है. जिसको लेकर जल्द से जल्द मरम्मत कार्य किया जाए निवेदन भी किया है जिसमे ADM पटेल ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए आश्वासन दिया है कार्य को जल्द से जल्द कराई जाएगी।