जिला प्रेस क्लब कवर्धा को सिल करने हेतु पत्रकार खुद किये SDM से मांग फर्जी निर्वाचन कर चला रहे मनमानी की अनुचित सत्ता।

VIKASH SONI

जिला प्रेस क्लब कवर्धा को सिल करने हेतु पत्रकार खुद किये SDM से मांग फर्जी निर्वाचन कर चला रहे मनमानी की अनुचित सत्ता।

पत्रकारों ने कहा विवाद का निराकरण जब तक ना हो जाए जिला प्रेस क्लब को सील किया जाए

कवर्धा :- जिला प्रेस क्लब के पत्रकारों ने जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रकाश वर्मा स्वयंभू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तत्कालीन पत्रकारों ने कबीरधाम कलेक्टर से मिलकर जिला प्रेस क्लब के स्वयंभू बने पदाधिकारी को भंग कर विधिवत चुनाव कराने की मांग किये और पत्रकारों ने कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जिससे घबराहट में आकर जिला प्रेस क्लब के कुछ चुनिंदा स्वयंभू बने पदाधिकारीओं द्वारा शिकायत के बाद जिला प्रेस क्लब में बैठक कर कुछ सदस्यों को बुलाकर गुमराह करने की कोशिश किया जा रहा है जिसकी जानकारी होते ही सक्रिय पत्रकारों ने तत्काल अपने हित की लडाई लड़ने हेतु बैठक कवर्धा शहर स्थित पुराना सर्किट हाउस में बुलाकर फैसला लिया गया कि जब तक जिला प्रेस क्लब का निराकरण न हो जाए और विधिवत चुनाव न हो जाए तब तक जिला प्रेस क्लब को सील करने की मांग पत्रकारों ने एसडीएम कवर्धा से किया गया की जब तक विधिवत चुनाव ना हो जाए तब तक जिला प्रेस क्लब को सील किया जाए पत्रकारों द्वारा एसडीम कवर्धा को सभी बातों को अवगत कराया गया किस तरह जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष द्वारा विगत कई वर्षों से मनमानी किया जा रहा है एवं जिस पार्षद चुनूवा खान को चुनाव अधिकारी होना बताया गया है,उन्होंने आज नगर पालिका अध्यक्ष,पार्षद और पत्रकारों के बीच बताया कि जिला प्रेस क्लब के चुनाव में मै कभी गया ही नही ,ना ही इसकी मुझे कोई जानकारी है साथ ही रजिस्टार के सामने पेश किया गया झूठा दस्तावेज, अतः अब देखना यह है की क्या पत्रकारों के हित को ध्यान मे रखते हुए कथित अध्यक्ष जी अपने कथित पद से इस्तीफा देकर पत्रकारिता हित मे काम करेंगे या युंही पत्रकारों को अपने अधिकार के लिए ऐसे ही लड़ना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नवरात्रि के पावन पर्व में ताम्रकार समाज युवा मंच गंडई पंडरिया द्वारा गरबा नृत्य उत्सव का हुआ आयोजन।

नवरात्रि के पावन पर्व में ताम्रकार समाज युवा मंच गंडई पंडरिया द्वारा गरबा नृत्य उत्सव का हुआ आयोजन। AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी। गंडई पंडरिया जिला केसीजी ताम्रकार समाज द्वारा नवरात्रि की पावन पर्व पर एक अभिनव पहल करते हुए राधा कृष्ण मंदिर में गरबा […]

You May Like

You cannot copy content of this page