नवरात्रि के पावन पर्व में ताम्रकार समाज युवा मंच गंडई पंडरिया द्वारा गरबा नृत्य उत्सव का हुआ आयोजन।
नवरात्रि के पावन पर्व में ताम्रकार समाज युवा मंच गंडई पंडरिया द्वारा गरबा नृत्य उत्सव का हुआ आयोजन।
AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी।
गंडई पंडरिया जिला केसीजी ताम्रकार समाज द्वारा नवरात्रि की पावन पर्व पर एक अभिनव पहल करते हुए राधा कृष्ण मंदिर में गरबा नृत्य उत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चे एवं महिलाओं द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपने विशेष योगदान दिया गया यह ताम्रकार समाज में सभी लोगों को एकत्र होने का अवसर प्राप्त हुआ। सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । नवरात्रि के पावन पर्व में माता रानी की पूजा अर्चना कर समस्त क्षेत्र वासियों के मंगल कामनाएं की प्रार्थना किया गया।
यह नवरात्रि का पावन पर्व एक विशेष त्योहारों में से एक है जहां बच्चों एवं महिलाओं की खुशी देखने का अलग ही माहौल था। इसमें बच्चों का अलग ग्रुप बनाया गया था। और महिलाओं का अलग ग्रुप बनाया गया था और यह आयोजन ताम्रकार युवा मंच द्वारा दो दिवसीय का रखा गया था जिसमें काफी उत्साह देखा गया और इसी प्रकार आने वाले समय में और ताम्रकार समाज द्वारा भव्य प्रोग्राम कराने की बात भी कही गई ।यह नवरात्रि की पावन पर्व पर प्रथम आयोजन रहा।