प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया

प्राथमिक शाला केशलीगोड़ान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती को शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पण्डरिया– बिरकोना संकुल अंतर्गत वनांचल में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला- केशलीगोड़ान में 23 जनवरी 2025 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े ही उत्साह और सम्मान के साथ शौर्य दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों और शिक्षकों द्वारा शौर्य प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें देशभक्ति और वीरता की भावना का प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ हुई। बच्चों ने राष्ट्रभक्ति गीत गाए और नेताजी के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया। इसके बाद छात्रों ने उनके आदर्शों पर आधारित प्रेरणादायक नारे, रंग-बिरंगी कलाकृतियां प्रस्तुत की जिनमें नेता जी के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाओं को चित्रित किया गया। साथ ही प्रतिकात्मक झांकी के माध्यम से नेता जी के “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” के संदेश को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया गया। बच्चों ने कागज और अन्य रचनात्मक सामग्रियों का उपयोग करके नेताजी की प्रतिमा, तिरंगा और भारतीय सेना के प्रतीक तैयार किए।

विविध प्रदर्शन कर नेताजी के अदम्य साहस और संघर्ष को दर्शाया गया। प्रधानपाठक शिवकुमार बंजारे, शिक्षक श्रीमती लता चांदसे, सत्येन्द्रनाथ प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में नेताजी के आदर्शों और देशभक्ति की भावना पर जोर दिया। उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने की बात कही। उनकी जयंती हमें एकजुटता और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करने का अवसर देती है। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि नेताजी के जीवन से हमें कठिन परिस्थितियों में भी हौसला बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है। बच्चों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। शौर्य प्रदर्शन और अभिनय में सहभागिता देने वाले विद्यार्थियों को “तिरंगा बैच” प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया। अंत में मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।