ChhattisgarhKabirdham

जनपद क्षेत्र क्रमांक-19 मोहतराकला प्रभारी इंजी योगेश्वर चन्द्राकर जनपद प्रभार क्षेत्र का सर्वे के बाद 25 जनवरी को ग्राम रूसे में बैठक कर रहे हैं

जनपद क्षेत्र क्रमांक-19 मोहतराकला प्रभारी इंजी योगेश्वर चन्द्राकर जनपद प्रभार क्षेत्र का सर्वे के बाद 25 जनवरी को ग्राम रूसे में बैठक कर रहे हैं








टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : छत्तीसगढ़ में  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 घोषणा होने के बाद जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुंडा के नेतृव में गठित टीम गठित कर पंडरिया जनपद अंतर्गत विभिन्न जनपदों के प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किए गए थे जो कि इसी तारतम्य में जनपद क्षेत्र क्रमांक 19 मोहतराकला ( ओबीसी महिला) के प्रभारी एवं सह प्रभारी के रूप में इंजी योगेश्वर चन्द्राकर एवं प्रीति ठाकुर को नियुक्त कर कांग्रेस पार्टी के  अधिकृत उम्मीदवार को  चयन करने हेतु निर्देशित किया गया था ।इस संबंध मे  लगातार दौरा कर इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर एवं सह प्रभारी के द्वारा पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से दौरा कर दावेदारों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद कर उन्हें पार्टी के पक्ष में प्रचार प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया जा चुका है तथा आगामी चुनाव में पार्टी के प्रति निष्ठा एवं समर्पण भाव से कार्य करने का संकल्प लिया गया है तथा सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में जीत सुनिश्चित करनी की ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी ।


इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध हैं कि वे अपने बूथ पर जाकर अपने कार्यकर्ताओं को जागरूक करें और अपने क्षेत्र में पार्टी के लिए काम करें जिससे पार्टी की मजबूती व विकास में सहयोग मिले एवं कार्यकर्ताओं को अधिक संख्या में अवसर मिले जिससे पार्टी को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर न छोड़ी जाये ।आगे प्रभारी जनपद मोहतराकला  इंज़ी योगेश्वर चन्द्राकर ने बताया की ग्राम रुसे में 25 जनवरी 2025 दोपहर 12 बजे एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी ग्राम पंचायत के कांग्रेस कार्यकता एवं पदाधिकारी मौजूद रहेंगे तथा बैठक में शामिल होने वाले दावेदारों से चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा कि वे किस प्रकार किसी एक को पार्टी अधिकृत प्रत्याशी घोषित करेगी तथा सामंजस्य बनाकर चुनाव लड़ेंगे तथा चुनाव में भाग लेंगे एवं चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्य करने का प्रयास किया जाएगा जिससे पार्टी को जीत मिल सकें एवं कांग्रेस पार्टी की जनपद पंडरिया में अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त हो सके ।

जनपद प्रभारी इंजी योगेश्वर चन्द्राकर ने बीजेपी को जमकर लताड़ा और कहा कि मैं इस बात से बिल्कुल सहमत हूँ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से प्रदेश में भाजपा सरकार लगातार फासीवादी ताक़तों को बढ़ावा दे रही है और भाजपा सरकार के सामने यह चुनौती खड़ी है कि भाजपा सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है और भाजपा सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन भी सही नहीं हो रहा है इसलिए भाजपा सरकार को हटाना ही एकमात्र विकल्प है अन्यथा भाजपा सरकार की नीतियों से प्रदेश में अराजकता बड़ती जाएगी । राज्य में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया जा रहा जिससे पिछड़े वर्ग के लोगों में रोष व्याप्त है और पूरे प्रदेश में एक भी ओबीसी जिला पंचायत अध्यक्ष पद नहीं मिल पाया है जिससे प्रदेश में भाजपा की थू थू हो रही है और भाजपा सरकार उन्हें न्याय दिलाने में सरकार की विफलता का भी ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ेगा ।क्योंकि इस सरकार में कोई ऐसा नहीं है जो सरकार के पक्ष में बात कर रहा है बल्कि सरकार नाकामी का ठीकरा दूसरों के ऊपर फोड़ रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page