जनपद छेत्र क्रमांक 22 से दुर्लभ दावेदार युवा साथी युवा जाननायक भाई प्रहलाद सिंह धुर्वे

जनपद छेत्र क्रमांक 22 से दुर्लभ दावेदार युवा साथी युवा जाननायक भाई प्रहलाद सिंह धुर्वे

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ कवर्धा : जनपद छेत्र क्रमांक 22 से दुर्लभ दावेदार युवा साथी युवा जाननायक भाई प्रहलाद सिंह धुर्वे को इस बार जनपद छेत्र मे आगे आ रहे है. लोकप्रिय युवा दावेदार माटी पुत्र सुयोग्य कर्मठ एवं शिक्षित मिलनसार जो समाज के लिए अनेक कार्य किये है.
वर्तमान मे युवा कांग्रेस जिला महासचिव एवं रेगाखार जंगल मीडिया प्रभारी का कार्य कर रहे है.प्रहलाद ने बताया की इस बार जनपद से जीत कर आय तो अपने पार्टी को बहुत ही आगे सब को संगठित कर पार्टी को मजबूती देंगे. साथ मे मुझे युवा जानो का आपार सहयोग है. जिसमे चुनाव जितने मे आसानी होगा.
आगे प्रहलाद सिंह धुर्वे ने कहा की हौसला का बुलंद हमेशा साथ देंगे , युवा साथी एवं सगा समाज को सादर सेवा जोहार कबीरधाम जिले वंचल छेत्र से होकर आते है जनपद छेत्र क्रमांक 22 आवाज उठाने वाला एक युवा का साथ दे.