मकर संक्रांति पर संस्कृति विभाग के सहयोग से विविध आयोजन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन द्वारा संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से विविध संस्कृतिक आयोजन किया गया जिसमें महिला समूह द्वारा हल्दी कुमकुम का योजन कुर्सी दौड़ फैंसी ड्रेस जैसे विभिन्न आयोजन किया गया संस्था की महिला संगठन द्वारा किये गए आयोजन में प्रदेश की विभिन्न जिलों से महिलाएं उपस्थित हुए तथा छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति पर भी विभिन्न चर्चा किये गए कार्यक्रम में विशेष साज सज्जा के लिए पुरुस्कार भी दिया गया साथ ही तिल की लड्डू का वितरण भी किया गया साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में उपभोक्ता सुरक्षा एवं शिक्षा फाउंडेशन की सचिव श्रीमती मीनाक्षी गौतम ने संचालन किया कार्यक्रम में संस्था की डायटेक्टर श्रीमती सपना श्रीवास्तव ,,श्रीमती रेणुका श्रीवास्तव व कार्यलय सहायक जगृति राठौर के साथ संस्था की सदस्य नीता थापा, रिमझिम,सिमा सिंग,सुषमा काले,व विभिन्न जिलों से संगठन के महिला प्रतिनिधि उपस्थित रहे।