पुष्पांजलि बंजारे एक बार फिर इंटरनेशनल कराते फिलिपींस विदेश में कबीरधाम छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगी
कबीरधाम की बेटी पुष्पांजलि बंजारे एक बार फिर छत्तीसगढ़ का एकमात्र खिलाड़ी के रूप में विदेश फिलिपींस के पासिंग सिटी में होने जा रहे इंटरनैशनल कराते चैंपियनशिप (23 से 25 अगस्त 2024) में प्रदेश/देश की प्रतिनिधित्व करेंगी।
पुष्पांजलि बंजारे ने नेशनल कराते चैंपियनशिप देहरादून उत्तराखंड में छत्तीसगढ़ को रौशनी ,प्रज्ञा बहनो सहित सिल्वर ,ब्रांस मेडल दिलाकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया था इससे पहले 2019 में रोशनी बंजारे ने छत्तीसगढ़ को प्रथम गोल्ड मेडल दिलाने का काम किया था। उक्त उपलब्धि के लिए कबीरधाम छत्तीसगढ़ सहित सभी लोगों ने बधाई मंगलकामनाए दिए हैं.
साथ ही सरकार से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा के लिए कबीरधाम कलेक्टर डिप्टी सीएम को आवेदन किये है। कहीं आर्थिक कमी से प्रतिभा रूक ना जाए…