जिला स्तरीय एक दिवसीय गोस्वामी तुलसीदास जन्मोत्सव 18 अगस्त को बेमेतरा में
AP न्यूज़ बेमेतरा””” श्रीरामचरित मानस संघ जिला बेमेतरा का बैठक श्रीराम मंदिर बेमेतरा में संपन्न हुआ जिसमें सभी सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया कि रविवार 18 अगस्त 2024 को वार्ड नंबर 14 नवधा मंच सिंघौरी बेमेतरा में सुबह 10 बजे से एक दिवसीय जिला स्तरीय गोस्वामी तुलसीदास महाराज जन्मोत्सव कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया जाएगा.
जिसमें अनेक मानस मंडलियों द्वारा रामचरितमानस की प्रस्तुति दिया जाएगा व मानस जिज्ञासुओं को अभिनंदन पत्र एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा एवं महा आरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन रिझन सिंह गुरूजी द्वारा किया जाएगा।उक्त बैठक में श्री रामचरितमानस संघ के जिला अध्यक्ष अनिल रजक ,सचिव दिनेंद्र साहू किरीतपुर, कोषाध्यक्ष ढालचंद साहू भिलौरी, तहसील अध्यक्ष पार्षद देवराम साहू , बलदेव साहू, पं.नारायण पाठक, संतोष साहू ,अगम मानिकपुरी, राजेश योगी, नोहर मानिकपुरी, विनोद साहू, भागवत निर्मलकर, पंचराम यादव, हेमू चंद्राकर ,लोकनाथ साहू सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।