स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्राचार्य पवन कुमार ददरया ने किया ध्वजारोहण



AP NEWS AAP KI AWAJ VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BEYRO CHIEF KCG

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्राचार्य पवन कुमार ददरया ने किया ध्वजारोहण
स्वर्गीय लाल मूरत सिंह खुशरो आत्मानंद हिंदी / अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में ध्वजारोहण कर प्राचार्य पवन कुमार ददरया द्वारा संबोधन कर समस्त अतिथि गण ,विद्यार्थियों एवं समस्त नगर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी गई। ध्वजारोहण के पश्चात् स्कूल प्रांगण में पूज्यनीय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम कर गीत,कविता एवं भाषण की प्रस्तुतीकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शालाविकाससमिति के अध्यक्ष संजय राजपूत, राकेश ठाकुर, रोहन ताम्रकार, अनुराग ताम्रकार, रवि भावनानी एवं अन्य अतिथिगण वा शिक्षक V.N. नागेंद्र, आर.डी.दुबे, महेश ठाकुर, मुकेश यादव, स्मिता दास,ममता सोनी, ज्योति पोर्ते, नंदिनी जंगे, किरण वर्मा, डोमार सिंह राजपूत , आशुतोष देवांगन, मनीष मिर्ची, पिंकेश कश्यप, शुभम सिंह, दुर्गेश सेन ,निधि चौहान, राकेश रोशन शर्मा, दिलीप शर्मा , चंद्रमणि चौबे ,सुरभि ही के महिमा, जसबीर सिंह,देवेंद्र वासनिक एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।