कटंगी स्कूल में मनाया गया धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस



AP NEWS AAP KI AWAJ VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BEYRO CHIEF KCG

गंडई – गंडई समीपास्थ कटंगी स्कूल प्रांगण में आजादी का 78 वा राष्ट्रीय पर्व भारी धूमधाम से मनाया गया। सुबह ध्वजारोहण के बाद प्रभात फेरी निकाली गयी फिर प्राथमिक विद्यालय माध्यमिक विद्यालय और उच्चतर विद्यालय के बच्चों द्वारा गीत कविता और देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
शिक्षा समिति अध्यक्ष भूपेंद्र निर्मलकर द्वारा 10 वी 12 वी के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया साथ ही हाईस्कूल में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को भी प्रमाण पत्र प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षा और अनुशासन में स्कूलों को उच्च स्थान पर पहुंचाकार गौरवान्वित करने वाले प्राथमिक विद्यालय के
प्रधान पाठक योगेन्द्र कोसरिया, माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक अश्विनी चंदेल और हायर सेकंडरी की प्रभारी प्राचार्य पूर्णिमा नेताम को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।गाँव को गौरवान्वित करने वाले छत्तीसगढ़ी साहित्यकार डाँ.कमलेश प्रसाद शर्माबाबू को भी प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष भूपेंद्र निर्मलकर,सरपंच श्रीमती दानकुंवर पटेल,सुकलाल पटेल उपसरपंच भादू पटेल,सहदेव यादव, राजकुमार पटेल,मैतलाल पटेल, साहित्यकार शर्मा बाबू, सहित सभी पंच, स्कूल स्टाफ सहित भारी संख्या में कटंगी के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित थे।