ChhattisgarhINDIAखास-खबर

78 वे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम राष्ट्र के साथ-साथ खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत मुढ़ीपार, पीपलाकछार और कुम्ही में मनाया गया.

AP NEWS AAP KI AWAJ VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BEYRO CHIEF KCG

खैरागढ़ : 78 वे स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम राष्ट्र के साथ-साथ खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत मुढ़ीपार, पीपलाकछार और कुम्ही में मनाया गया. मुढ़ीपार मे जिला पंचायत राजनांदगांव के सभापति विप्लव साहू, दाऊ भूपेंद्र सिंह ठाकुर, सरपंच कुमारी घनश्याम सिन्हा, शाला विकास समिति के अध्यक्ष संतोष सिन्हा, नरोत्तम सिन्हा, मकुण्ड साहू, गौतमचंद जैन, खुमान देशलहरे, पुष्पा सिन्हा और समस्त पंचगण, पीपलाकछार में सरपंच खोमलाल धुर्वे, ग्राम पटेल खुमानसाहू और समस्त पंचगण और कुम्ही में सरपंच विशाखा टीमन साहू, पूर्व सरपंच मंसाराम साहू, हेमु साहू डॉ मिथलेश साहू, सुमेर साहू, रामचंद्र साहू, लता तिवारी आदि उपस्थित रहे.

जनसमूह प्रतिनिधीकरण और छात्रों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा गया कि वीर शहीद सेनानियों की बदौलत देश आजाद हुआ है, हम अपने अतीत और पुरखों के कार्य को नजरअंदाज करके तरक्की नहीं कर सकते. हम सब ईमानदारी से, मजदूर से लेकर प्रधानमंत्री तक अपने कर्तव्यों के द्वारा राष्ट्र की समृद्धि में योगदान दे सकता है.

इस अवसर पर शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और आंगनवाड़ी विभाग ने अपने-अपने कार्यालय में ध्वजारोहण किया. विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने रंगारंग देशभक्ति और छत्तीसगढ़ी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया. सभी कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में नागरिकगण, महिलाएं, छात्रगण और बच्चों ने आजादी के दिवस का आनंद लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page