प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से हो रहे गरीबो का सपना साकार

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से हो रहे गरीबो का सपना साकार

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : प्रधानमंत्री आवास से चम्पा बाई का हुआ सपना साकार
ग्राम सेंहाभाठा में रहने वाली श्रीमती चम्पा बाई मिट्ठी और खरपतवार के बने घर मे रहते थे, खेती नही होने के कारण रोजी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करती है। रोजी मजदूरी से पक्का मकान बनाना उनके लिए एक सपना जैसा था क्योंकि मजदूरी करके अपना घर का पालन पोषण करती थी फिर 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवास मिलने से उनका पक्का मकान का सपना साकार हुआ को की एक सपना जैसा था ।

चम्पा बाई कहती है कि बरसात के दिनों में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता था कभी2 तो टपकते पानी मे खाना बनाना और रात गुजारना पड़ता था उन दिनों को याद कर भावविभोर हो गई। अब पक्का मकान बनने से उनको कच्चे घर मे नही रहना पड़ेगा। योजना से जुड़े सभी कर्मचारियों का एवं माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद करके अभिवादन किया।
