कवर्धा पंडरिया:- पंडरिया विधायक भावना बोहरा के निर्देश पर पूर्व मुख्यमंत्री डां.रमन सिंह के महत्वाकांक्षी योजना आबादी जमीन पट्टा आवासीय पट्टा लोगो को वितरण शीघ्र कराने की मांग।
कवर्धा पंडरिया:- पंडरिया विधायक भावना बोहरा के निर्देश पर पूर्व मुख्यमंत्री डां.रमन सिंह के महत्वाकांक्षी योजना आबादी जमीन का पट्टा दिये जाने का आवासीय लोगों को मिलना था और शहर एवं गाँव के अंदर वितरण भी हुआ था लेकिन उस समय आचार संहिता लग जाने से पुरा पुरा वितरण नहीं हो पाया था जिसमें 436 आवासीय लोगों के पट्टा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पंडरिया में जमा है जिसे द्वेषपूर्ण विचार के तहत् भूपेश बघेल सरकार ने अपने कार्यकाल में वितरण नही किया जिसे वितरण शीघ्र कराने की मांग को लेकर कलेक्टर गोपाल वर्मा के पास मंडल अध्यक्ष गजपाल साहु , महामंत्री पदमराज टंडन , पार्षद अनुराग सिंह ठाकुर , पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चंन्द्र कुमार सोनी सहित पंडरिया नगर के सैकड़ो लोगों की उपस्थिति रही जिसमें ज्ञापन सौपकर वार्ड क्रमांक 2 मे बसे सतीश नगर के सैकड़ों की संख्या में निवासरत है कोटवारी जमीन पर उसका पट्टा दिया जाये और प्रधानमंत्री आवास का भी लाभ मिलना चाहिये कोटवार की सहमति के आधार पर कोटवारी जमीन दूसरे जगह देकर कोटवार को भी उसका हक मिलना चाहिये जिस पर विधायक से फोन में चर्चा कर शीघ्र ही कार्यवाही करने का अस्वाशन कलेक्टर साहब ने दिया है और कहा भी है कि योजना का लाभ आमजनो को मिले जिसके लिये सरकार ने हमें भेजा है पूर्व सरकार ने पट्टा को नहीं दिया पर हम प्रस्ताव शासन को भेज चूके है जैसे ही शासन का अनुमति आता है आबादी का पट्टा बांटने का काम शुरू कर दिया जायेगा, इसमें सिसोदिया नगर के लोग शामिल थें।सतीश नगर वार्ड क्रमांक 2 निवारत लोग उपस्थित थे