जन्माष्टमी महोत्सव के शुभ अवसर पर गंडई वार्ड क्रमांक 6 बजरंग चौक हनुमान जी मंदिर में दही लूट , कुर्सी दौड़ का अयोजन किया गया ।




AP NEWS AAP ki awaaz vishwhwaraj Tamrakar District Byoro Chief KCG



संजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में जन्माष्टमी महोत्सव के शुभ अवसर पर गंडई वार्ड क्रमांक 6 बजरंग चौक हनुमान जी मंदिर में दही लूट , कुर्सी दौड़ का अयोजन किया गया एवं बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पत्रकार विश्वराज ताम्रकार, पार्षद क्रांति ताम्रकार, जगदीश सिंह राजपूत, रामजी पटेल, रामपाल नेताम, काशीराम यादव एवं श्रीमती बी पी मंडावी उपस्थित रहे।
कुर्सी दौड़ का आयोजन डॉ. दिनेश यदु के द्वारा किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। एवं दही लूट का आयोजन स्वर्ग या शंकर सी चंदेल के स्मृति में किया गया जिसमें बच्चों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया एवं शांतिपूर्ण ढंग से यह आयोजन संपन्न किया गया।
संजय राजपूत द्वारा पूर्व में हुवे रामलल्ला प्राण प्रतिष्ठा में जो सेवाभाव से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष सहयोग प्रदान किये थे उन लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें जया यादव, सुमित्रा पटेल, बिट्टू मंडावी एवं रानी सूर्यवांशी को पुरुस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।
रामलला प्राण प्रतिष्ठा में जो बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रस्तुति दी जिसमें कु. अमृतराज ताम्रकार, अर्पिताराज ताम्रकार, हर्षिताराज ताम्रकार एवं उज्ज्वल सिंह राजपूत को पुरस्कार वितरण कर सम्मनित किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से संजय राजपूत एवं वार्ड वासियों की भूमिका रहीं।