कवर्धा पंचायत चुनाव, जानिए कहां कहां हो रही वोटिंग

कवर्धा पंचायत चुनाव, जानिए कहां कहां हो रही वोटिंग
कवर्धा:कवर्धा में पंचायत चुनाव के लिए पहले फेज की वोटिंग हो रही है. प्रदेश में तीन फेजों में पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं. कबीरधाम में पहले फेज और दूसरे फेज के लिए वोटिंग है. पहले फेज के लिए आज वोटिंग हो रही है. दूसरे फेज के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होगी.
सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदाता वोट कर सकेंगे.कवर्धा में आज कहां हो रहा मतदान?: कवर्धा में आज कवर्धा, सहसपुर और लोहरा जिला पंचायत क्षेत्र के गांवों में वोटिंग हो रही है. इसके बाद दूसरे चरण के लिए पंडरिया और बोड़ला विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले जिला पंचायत में मतदान होंगे. जनता जनपद सदस्य, सरपंच और पंच के निर्वाचन के लिए वोट कर रही है. जिले के कुल 265 वोटिंग सेंटर्स पर वोटिंग हो रही है. कुल 1060 पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी वोटिंग करवा रहे हैं.
पहले फेज के वोटिंग की जानकारी: पहले फेज में कवर्धा और सहसपुर लोहारा विकासखंड के 6 जिला पंचायतों के लिए वोटिंग हो रही है. इसमें कुल 203 ग्राम पंचायत हैं. जहां जनता अपने पसंद के उम्मीदवार को चुनने के लिए वोट कर रही है. पंद पद की बात करें तो यहां 1379 उम्मीदवार मैदान में हैं. सरपंच पद के लिए 377 प्रत्याशी मैदान में हैं. जनपद सदस्य के लिए 94 प्रत्याशी हैं.