ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया : कारखाना पंडरिया किसानो के लिए तृतीय एवं अंतिम सूचना बंदी जारी.. 18 फरवरी को निर्धारित

पंडरिया : कारखाना पंडरिया किसानो के लिए तृतीय एवं अंतिम सूचना बंदी जारी.. 18 फरवरी को निर्धारित

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : किसानों के लिए आवश्यक सूचना. शक्कर कारखाना पंडरिया के कार्यक्षेत्र के सभी गन्ना किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि शक्कर कारखाना की तीसरा एवं अंतिम सूचना बंदी दिनांक 18 फरवरी 2025 तक निर्धारित किया गया है.
अतः सभी गन्ना किसान भाइयों से अनुरोध है कि 18 फरवरी को समय रात्रि 10:00 बजे तक शक्कर कारखाना में गन्ना आपूर्ति देंगे. उसके बाद पेराई सत्र समाप्त किया जाएगा..