ग्राम कोड़ापुरी में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए _अर्जुन तिवारी

ग्राम कोड़ापुरी में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए _अर्जुन तिवारी

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया:- ग्राम कोड़ापुरी के दाऊ विश्राम चंद्राकर जी का आकस्मिक निधन 18/01/2025 दिन शनिवार को हुआ था, जिसके दशगात्र कार्यक्रम दिनांक 27/01/2025 दिन सोमवार को हुआ,,, उक्त कार्यक्रम में अर्जुन तिवारी जी, पूर्व महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी रायपुर, शामिल होकर मृत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किए, एवं शोक संतप्त परिजनों को ढाढस बंधाए,,, उनके सुपुत्र श्री यशवंत चंद्राकर, श्री डेरहा राम चंद्राकर, बबलू चंद्राकर, नागेश चंद्राकर, मुरली चंद्राकर, मितेंद्र चंद्राकर, बालेन्द्र चंद्राकर, संतोष कश्यप, लखन लाल निर्मलकर, एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
तत्पश्चात वहां से रवाना हुए और ग्राम नागपुरी में श्री मानिक लाल चंद्राकर से सौजन्य भेंट किए,,, वहां से रवाना हुए और ग्राम महली में श्री अशोक कश्यप के निवास में सौजन्य भेंट किए,,, उस समय श्री रामेश्वर गबेल भुवालपुर धन सिंह गबेल भुवालपुर,बाबूराम चंद्राकर, रामू चंद्राकर, रमेश शर्मा, शिव कुमार ध्रुव, अवनीश कश्यप अधिवक्ता, श्याम लाल यादव अधिवक्ता, दुर्गेश चंद्राकर, शत्रुघ्न यादव, मुकेश कश्यप, भरत साहू, मन्नू वैष्णव, एवं अन्य गणमान्य सहित कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता गण सहित क्षेत्र के देवतुल्य जनता मौजूद थे..