विधायक श्रीमती भावना बोहरा के मुख्य आतिथ्य में नगर पंचायत पांडातराई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षद गण का शपथग्रहण समारोह संपन्न

पंडरिया – नगर पंचायत पांडातराई में आज भाजपा की नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरिता रामकुमार सोनी एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीमती भावना बोहरा विधायक पंडरिया शामिल हुई और सभी को बधाई एवं सफल कार्यकाल के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर पंचायत पांडातराई की जनता का आभार व्यक्त करती हूँ कि अपने नगर व क्षेत्र के विकास हेतु ट्रिपल इंजन भाजपा सरकार बनाकर मूलभूत सुविधाओं, अधोसंरचना विकास और जनहित की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए अपना बहुमूल्य सहयोग दिया।
अटल संकल्प पत्र और हमर संकल्प पत्र में किये अपने वादों को अक्षरसः पूरा करते हुए भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार के साथ पांडातराई नगर अब विकास, सुशासन और जनसेवा की नई ऊँचाइयों की ओर अग्रसर होगी। समृद्ध पंडरिया विधानसभा के संकल्प को पूरा करने में यह हमें एक नई उर्जा और बल प्रदान करेगा।
इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी, वरिष्ठजन, क्षेत्र के प्रबुद्धजन, कर्मठ कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।


