जनपद पंचायत खैरागढ़ में यूजर चार्ज (स्वच्छता शुल्क) के लिए शिविर का आयोजन


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
जिला- खैरागढ़ छुईखदान गंडई के अंतर्गत जनपद पंचायत खैरागढ़ के ग्राम पंचायतों में यूजर चार्ज (स्वच्छता शुल्क) कलेक्शन हेतु शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में ग्रामीणों से बैठक में चर्चा कर यूजर चार्ज कलेक्शन किया जाएगा। ग्राम पंचायत द्वारा टैक्स वसूली के संबंध में यह आयोजन महत्वपूर्ण है।

स्वच्छता शुल्क कलेक्शन का उद्देश्य

ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता शुल्क कलेक्शन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता सेवाओं को बेहतर बनाना है। इससे ग्राम पंचायत को स्वच्छता संबंधी कार्यों जैसे की ठोस तरल अपशिठ (प्लास्टिक प्रबंधन हेतु कार्य करने वाले स्व साहयता समूह के सदस्यों )के लिए आवश्यक सहयोग प्राप्त होगी।
ग्राम पंचायत के कार्य
ग्राम पंचायत के कार्यों में शामिल हैं:

- स्वच्छता और स्वास्थ्य: ग्रामीण सड़कों, नालियों, तालाबों, कुओं और अन्य सार्वजनिक स्थलों की सफाई की व्यवस्था करना।
- पेयजल: पेयजल की व्यवस्था करना और दूषित जल को पीने से बचाना।
- सामुदायिक आस्तियों का अनुरक्षण: सामुदायिक कार्यों का अनुरक्षण और मार्गदर्शन करना।
शिविर के आयोजन का महत्व
इस शिविर के आयोजन से ग्रामीणों को स्वच्छता शुल्क के बारे में जागरूक किया जाएगा और उन्हें इसके महत्व के बारे में बताया जाएगा। इससे ग्राम पंचायत को भी आवश्यक धनराशि प्राप्त होगी जिससे वे स्वच्छता संबंधी कार्यों को बेहतर बना सकेंगे।साथ ही इस शिविर मे
ग्राम स्तर प्लास्टिक मे कम प्रयोग हेतु जागरूकता किया जा रहा व स्थानीय ठोस कचरा कों घर मे एकत्रित कर बॉटल ब्रिक पुराने बॉटल से प्लास्टिक कों कटिंग कर बनाने या प्लास्टिक कों स्थानीय कचरा संग्रहण करने वाले समूह कों देने पर जानकारी दें रहे है