पंडरिया : पार्षद नरोत्तम साहू ने लिया शपथ. शुद्ध अंतःकरण से करेंगे कार्य

पंडरिया : पार्षद नरोत्तम साहू ने लिया शपथ. शुद्ध अंतःकरण से करेंगे कार्य

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : 1 मार्च 2025 को पंडरिया सामुदायिक भवन में अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ समारोह आयोजन किया गया था.कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधायक भावना बोहरा सहित पंडरिया sdm सभी कार्यकर्तागढ़ मतदाताओं जिसके समक्ष नरोत्तम साहू ने अपने पार्षद पद का शपथ लिया. और मतदाताओं एवं उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया.
आपको बता दे की नरोत्तम साहू पंडरिया युवा मोर्चा मंडल का अध्यक्ष भी है. नरोत्तम साहू लगातार कार्यकर्ता एवं जन-जन को साथ लेकर कार्य करने वालों में से है. इसकी भाषा शैली और कार्य कुशलता को देखकर लोग ने विश्वास जताते भारी मतों से जीत दिलाया है. नरोत्तम साहू सभी वर्गों को लेकर चलते है. नरोत्तम साहू की निः स्वार्थ सेवा भाव कार्य को देखकर जनता ने भारी मतों से विजई बनाकर सेवा कार्य करने का अवसर दिया है.
नरोतम साहू ने कहा कि मुझ पर जो जनता ने अपना विश्वास जताया है उसके लिए मैं शुद्ध अंतःकरण से कार्य करूंगा और अपने कर्तव्य का निर्वाहन करूँगा . मैं शपथ लेता हूं कि जनता की सेवा के लिए दिन रात प्रयास करूँगा.