जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी के द्वारा कक्षा पांचवी आठवीं केंद्रीयकृत परीक्षा अपार आईडी, जाती प्रमाण पत्र परीक्षा पे चर्चा।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
प्राप्त जानकारी अनुसार कन्याशाला छुईखदान में जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी के द्वारा कक्षा पांचवी आठवीं केंद्रीयकृत परीक्षा अपार आईडी , जाति प्रमाण पत्र परीक्षा पे चर्चा दस्तावेजी करण उल्लास नवभारत मध्यान्ह भोजन , शिक्षक की गुणवत्ता इन सभी एजेंडों पर श्री द्विवेदी जी के द्वारा चर्चा किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी, सहायक संचालक डॉक्टर रश्मि खरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार डड़सेना, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गिरेन्द्र कुमार सुधाकर, बी आर सी दुष्यंत कुमार शर्मा, प्राचार्य पवन कुमार ददरया, प्राचार्य हिरांतक द्विवेदी संकुल केंद्र क्रमांक – 1 2 3 4, गातापार नाका, खुडमुडी, कुटेली खुर्द, साल्हेकला, पद्मावतीपुर , उदयपुर देवरचा सभी संकुल समन्वयक, प्राथमिक प्रधान पाठक , पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक एवं निजी स्कूल के प्रधान पाठक उपस्थित रहे।