ChhattisgarhINDIAखास-खबर

छुईखदान परियोजना के अंतर्गत 18 आंगनबाडी केन्द्रो में सहायिकाओं की हुई नियुक्त

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

महिला एवं बाल विकास स्वास्थ्य समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आधार पर छुईखदान परियोजना के अंतर्गत 18 आंगनबाडी केन्द्रो में आं.बा. सहायिका के पदों पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है। सभी नियुक्तियाँ शासन द्वारा निर्धारित मानदेय पर आगामी आदेश पर्यन्त तक अस्थाई रूप से नियुक्त किया गया है। वही उक्त पद भविष्य में स्थाई नहीं होगा तथा बिना किसी पूर्व सूचना के सेवा से पृथक किया जा सकता है एवं इसके आधार पर शासकीय सेवा पाने का कोई आधार नहीं होगा। इसके लावा आंगनबाडी सहायिका को तत्काल प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। अन्यथा उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से निरस्त मानी जावेगी। उल्लेखनीय है कि छुईखदान परियोजना क्षेत्र के तहत आंगनबाडी सहायिका के पद पर आंगनबाडी केंद्र कुकुरमुडा 02 में श्रीमती आरती वैष्णव, रामपुरनवागांव में श्रीमती धनेश्वरी, अक्लकुआ में श्रीमती रोहिता पटेल, दल्ली में श्रीमती यशोदा जमेवर, कौरूआ में श्रीमती राजीम, डंडूटोला में  श्रीमती सरस्वती उइके, लमरा में श्रीमती सीमा, मुरूम में  श्रीमती बसंती, हाथीझोलाख़ुर्द में  श्रीमती मालती मरकाम, बसंतपुर में श्रीमती दुर्गा मरकाम, छिंदारी में श्रीमती शारदा धुर्वे, भावे में कु. सीमा, मड़वाभाठा में श्रीमती संगीता कंवर, लवातरा में श्रीमती पूजा, बुढानमाठजंगल में श्रीमती द्रपती कंवर, परसाटोला में श्रीमती दिव्या, भूरसाटोला में श्रीमती सरिता बाई जंघेल एवं आंगनबाडी केंद्र कोटरीछापर में श्रीमती ममता वर्मा के नाम नियुक्त आदेश जारी हुआ है। चयनित उम्मीदवारों को 15 दिवस के भीतर अपनी उपस्थिति एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना छुईखदान में देनी है। निर्धारित समय के उपरान्त कार्य पर उपस्थिति मान्य नहीं की जावेगी। चयनित उम्मीदवार को आवेदन के साथ में प्रस्तुत समस्त दस्तावेजों की मूलप्रति के साथ अपनी उपस्थिति दिया जाना अनिवार्य होगी। मूल प्रति उपलब्ध नही कराने के फलस्वरूप संबंधित उम्मीदवार की उपस्थिति मान्य नही की जावेगी। जिसके लिये वे स्वतः उत्तरदायी होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page